इस्लाम विरोधी फेसबुक पोस्ट के लिए बांग्लादेशी ब्लॉगर गिरफ्तार

इस्लाम विरोधी फेसबुक पोस्ट के लिए बांग्लादेशी ब्लॉगर गिरफ्तार
HIGHLIGHTS

फेसबुक पोस्ट को ईशनिंदा मानते हुए मामला दर्ज किया गया था

बांग्लादेश के एक ब्लॉगर को पुलिस ने फेसबुक पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एफे न्यूज एजेंसी ने एयरपोर्ट अधिकारी के हवाले से बताया कि आव्रजन अधिकारियों ने लेखक और यूट्यूबर असदुज्जमान नूर उर्फ 'असद नूर' को देश छोड़ने की कोशिश के बीच हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया, "सूचना एवं संचार प्रोद्यौगिकी अधिनियम के तहस बरगुना जिले के अमतोली क्षेत्र में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आज हमने उसे साइबर ट्रिब्यूनल को सौंप दिया।"

बरगुना पुलिस अधीक्षक बिजॉय बोसाक ने पुष्टि करते हुए कहा कि नूर के खिलाफ उसके फेसबुक पोस्ट को ईशनिंदा मानते हुए बीती जनवरी में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था।

अमतेली पुलिस प्रवक्ता अमीरुल इस्लाम के अनुसार, आरोपी इस वर्ष की शुरुआत से फरार था। पोस्ट के प्रकाशन के बाद उसके खिलाफ प्रदर्शन हुए थे।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo