बाहुबली के प्रोड्यूर का WhatsApp अकाउंट हैक, आप भूल कर भी न करें ये गलती वर्ना हैकर्स चुरा लेंगे सभी डेटा
भारत में ज्यादातर लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. कई बार लोगों के WhatsApp अकाउंट हैक भी हो जाते हैं. अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. “Bahubali” फिल्म के प्रोड्यूसर Shobu Yarlagadda का WhatsApp अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने इस जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर दी.
उन्होंने पोस्ट शेयर करके बताया कि उनका WhatsApp अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने आगे लिखा है कि उनका अकाउंट हैकर्स के कंट्रोल में है. पोस्ट में आगे लिखते हुए उन्होंने जोड़ा कि सबसे बुरी बात है कि वॉट्सऐप उनके अकाउंट में 12 घंटे तक लॉगिन नहीं दे रहा है. ऐप का कहना है कि उन्होंने कई बार गलत पिन एंटर किया है.
अकाउंट रिकवरी में मांगी मदद
X पर WhatsApp अकाउंट हैक होने की बात बताकर उन्होंने अपने अकाउंट को रिकवर करने में WhatsApp और इसकी पैरेंट कंपनी Meta से मदद मांगी है. उन्होंने यह भी कहा कि हैकर्स उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों तक पहुंचकर उनके भी अकाउंट को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे ज्यादा से ज्यादा WhatsApp अकाउंट कंप्रमाइज्ड हो रहे हैं.
My @WhatsApp account has been hacked. Hacker has control of my account . Whats More terrible is that @WhatsApp doesn't let me log back in for 12 hours because it says I entered wrong pin multiple times. In the mean time the hacker has been duping more people on my contact and…
— Shobu Yarlagadda (@Shobu_) December 5, 2024
उन्होंने पोस्ट में बताया कि वॉट्सऐप तक पहुंचने का कोई तरीका नहीं है. यह काफी खराब है. फिर उन्होंने Meta और वॉट्सऐप को मदद करने के लिए कहा है. इस घटना से आपको सबक सीखते हुए अपने अकाउंट को सेफ करने की जरूरत है वर्ना आपके भी वॉट्सऐप अकाउंट को हैक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: घर बैठे करें PAN 2.0 के लिए अप्लाई, 2 मिनट में मिल जाएगा नया पैन कार्ड, यह है आसान तरीका
ऐसे रखें अपने WhatsApp अकाउंट को सेफ
WhatsApp अकाउंट को सेफ रखने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है. आपको यहां पर WhatsApp अकाउंट सेफ रखने के कुछ टिप्स बता रहे हैं. इससे आप हैकर्स की पहुंच से बाहर रहेंगे. इसके लिए आपको ऐप में 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन एनेबल करके रखना जरूरी है. इससे जब भी आप वॉट्सऐप नंबर रजिस्टर करेंगे आपको एक पिन एंटर करने की जरूरत होगी.
सेफ्टी के लिए अपने वॉट्सऐप को लगातार ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करते रहें. किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने या अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचें, क्योंकि इनमें मालवेयर हो सकता है. इसके अलावा आप डिवाइस लिंक्ड के ऑप्शन में जाकर लॉगिन डिवाइस को भी चेक करते रहें. अगर कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता है, तो सभी डिवाइस से लॉग आउट कर दें.
WhatsApp को ओपन करने के लिए बायोमेट्रिक लॉक का इस्तेमाल करें. इसके अलावा अपने वन-टाइम पासवर्ड (OTP) या PIN किसी के साथ शेयर न करें, भले ही वे WhatsApp सपोर्ट से होने का दावा करें.
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली फोन’ iQOO 13 भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी और सबसे तेज प्रोसेसर, गेमर्स के लिए खास, जानें कीमत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile