आसुस ने हाल ही में जेनपैड 7.0, जेनपैड सी 7.0 और जेनपैड 8.0 नाम से पेश किए गए तीनों टैबलेट की भारत में उपलब्धता की जानकारी दी है.
मोबाइल निर्माता कंपनी आसुस के तीन टैबलेट्स अब भारत में भी उपलब्ध हो गए हैं. इन तीनों टैबलेट्स को कंपनी ने इस साल अगस्त में जेनफेस्टिवल के दौरान पेश किया था. कंपनी ने हाल ही में जेनपैड 7.0, जेनपैड सी 7.0 और जेनपैड 8.0 नाम से पेश किए गए तीनों टैबलेट की भारत में उपलब्धता की जानकारी दी है. आसुस जेनपैड 7.0 अब बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस टैबलेट को ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट और आसुस स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है. वहीं अन्य दोनों टैबलेट्स इस महीने के अंत तक उपलब्ध होंगे.
आसुस जेनपैड 7.0 टैबलेट की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत Rs. 11,999 है. अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही यह टैबलेट 16GB की इंटरनल मैमोरी से लैस है, साथ ही इसको माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 64GB की तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. यह 3,450mAh की बैटरी से लैस है.
वहीँ, अगर बात करें आसुस जेनपैड C 7.0 की तो इसमें 5-मेगापिक्सल का रियर और VGA कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत Rs. 8,999 है.
इसके अलावा, आसुस जेनपैड 8.0 की कीमत Rs. 17,999 रखी गई है. इस टैबलेट में 8-इंच की LED IPS डिस्प्ले दी गई है. इसमें 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. टैबलेट में 8-मेगापिक्सल रियर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.