इसे ताइवान में हुए एक इवेंट में पेश किया गया है. और बता दें कि यह आसुस की घरेलु मार्किट से 1 अगस्त से सेल होना शुरू हो जाएगा. इसकी कीमत है TWD 11,000 जिसे अगर डॉलर में देखें तो लगभग 342 डॉलर इसकी कीमत है.
जैसे की कंपनी ने पिछले महीने सभी से वादा किया था, आसुस ने अपना नए टैबलेट से पर्दा उठा दिया है. और यह टैबलेट काफी हाई-एंड है. इसे ताइवान में हुए एक इवेंट में पेश किया गया है. और बता दें कि यह आसुस की घरेलु मार्किट से 1 अगस्त से सेल होना शुरू हो जाएगा. इसकी कीमत है TWD 11,000 जिसे अगर डॉलर में देखें तो लगभग 342 डॉलर इसकी कीमत है.
इसके अलावा अगर इस टैबलेट में दिये गए स्पेक्स और फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 9.7-इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 4:3 है और इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 2048×1536 पिक्सेल है.
यह मीडियाटेक के MT8176 प्रोसेसर से लैस है, जो हेक्सा-कोर CPU के साथ आता है. साथ ही इसमें दो कोर्टेक्स A-72 कोर्स जिसकी स्पीड 2GHz है और चार कोर्टेक्स A-53 कोर जिसकी स्पीड 1.6GHz के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा इसका GPU पॉवरVR GX6250 है जो 600 MHz पर चलता है.
इस टैबलेट में आपको 4GB की रैम के साथ 32GB की एक्सपैंडेबल स्टोरेज मिल रही है. साथ ही आपको इसमें 8MP का रियर और 5MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है. टैबले ट में USB-Type C भी मौजूद है. इसमें आपको 5900mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है साथ ही बता दें कि यह नया टैबलेट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है.