आसुस ने अपना रोबोट ‘जेनबो’ किया पेश

Updated on 31-May-2016
HIGHLIGHTS

जेनबो रोबोट आसुस द्वारा पेश किया गया स्मार्ट होम असिस्टेंट है जिसकी कीमत $599 है.

आसुस ने कॉमपुटेक्स 2016 के दौरान जेनफोन 3 और जेनबुक 3 के साथ ही अपना एक रोबोट जेनबो भी पेश किया है. जेनबो एक स्मार्ट होम असिस्टेंट है.

यह रोबोट घर में आराम से घूम सकता है और आपके रोजाना के काम में आपकी मदद कर सकता है. इस रोबोट में एक कैमरा मौजूद है, जिसकी मदद से यह आपका चेहरा पहचान लेता है, यह वीडियो कॉल्स भी कर सकता है. इसके जरिये आप रिमोट होम मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं. यह तस्वीरें भी खीच सकता है. यह कमांड्स सुन सकता है, यह एक रोबोटिक आवाज के साथ आता है, जिसके जरिये यह आपको रेस्पंड भी करता है. इसमें बिल्ट इन स्टीरियो स्पीकर भी मौजूद हैं. 

यह रोबोट बच्चों के साथ गेम्स भी खेल सकता है, यह कहानियां पढ़ कर सुना सकता है, वेब पर सर्च भी कर सकता है, यह किचन में आपको असिस्ट भी कर सकता है, वो भी सिर्फ वोइस कमांड के जरिये.

जेनबो आपके घर में मौजूद स्मार्ट डिवाइसेस से कनेक्ट भी हो सकता है और उनके साथ इंटरैक्ट कर सकता है. जेनबो में फेस के स्थान पर एक डिस्प्ले दी गई है तो एक्सप्रेस और इमोशन दिखाती है.

जेनबो की कीमत $599 है, अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि ये डिवाइस कब तक बाज़ार में पेश किया जाएगा.

Connect On :