“ट्रांसफॉर्मर्स” फिल्म के किसी खतरनाक रोबोट की तरह दिखने वाले Asus ROG GT51CH में 64GB रैम तथा 3TB हार्ड-ड्राइव लगाया जा सकता है.
आप में से बहुत से लोगो ने “ट्रांसफॉर्मर्स” फिल्म को देखा होगा और उस फिल्म के रोबोट्स के तो क्या ही कहने. असुस ने उस मूवी के रोबोट्स के डिजाईन से प्रेरणा लेते हुए CES 2017 पर एक नए गेमिंग कंप्यूटर को लॉन्च किया है जिसका नाम है Asus ROG GT51CH. रोबोट की तरह दिखने वाला कंप्यूटर अब तक सबसे शक्तिशाली गेमिंग कंप्यूटर है.
Asus ROG GT51CH की ख़ास चीजों के बारे में बात करें तो आप इसमें 64GB की रैम, 512GB के दो PCIe सॉलिड स्टेट ड्राइव तथा 3TB तक की हार्ड-ड्राइव लगा सकते है. इतना ही नहीं, अगर आपको बेहतरीन ग्राफ़िक्स चाहिए तो आप इसमें ड्यूल GeForce GTX 1080 ग्राफ़िक्स कार्ड भी लगा सकते है.
Asus ROG GT51CH का बेस वैरिएंट इंटेल के कोर i7-7700K प्रोसेसर के साथ आता है. इसके अलावा इसमें GeForce GTX 1070 ग्राफ़िक्स कार्ड लगा है जिसका मतलब यह कंप्यूटर वर्चुअल रियलिटी को सपोर्ट करता है तथा हैवी से हैवी गेम आप इसपर आसानी से खेल सकते है. इस लैपटॉप का वजन 22 किलोग्राम है.
I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments.