एस्ट्रम इंडिया ने फोल्डेबल ब्लूटूथ हेडसेट उतारा

Updated on 24-Nov-2017
By
HIGHLIGHTS

यह ब्लूटूथ वर्जन 4.0 का समर्थन करता है और डिवाइस को एक समय पर दो मोबाइल फोन्स के साथ पेयर करने में सक्षम बनाता है.

एस्ट्रम इंडिया ने गुरुवार को फोल्डेबल ब्लूटूथ 'HT600 Leather Headset' लॉन्च किया, जिसकी कीमत 4,990 रुपये रखी गई है. 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस हेडसेट में उन्नत ट्विस्ट फोल्डिंग डिजायन है, जो कम जगह में इसे रखने में सक्षम बनाता है. यह अपने खुद के हार्ड शेल केस और पाउच के साथ आता है. 

यह ब्लूटूथ वर्शन 4.0 का समर्थन करता है और डिवाइस को एक समय पर दो मोबाइल फोन्स के साथ पेयर करने में सक्षम बनाता है.

हांगकांग की एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार पंसारी, "साउंड आइसोलेशन प्रौद्योगिकी, मजबूत निर्माण और झुके हुए इयरकप वाला हेडसेट आपको सालों तक बेहतरीन संगीत का आनंद मुहैया कराएगा."

इस में बिल्ट-इन एनएफसी प्रौद्योगिकी है और यह 96 घंटों का स्टैंड बाई टाइम तथा 8 घंटों का संगीत सुनने का टाइम देता है. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By