digit zero1 awards

डिजिटल इंडिया पहल के तहत, रिलायंस बिग टीवी ने अपने एचडी डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की उपभोक्ता बुकिंग के लिए 50,000 भारतीय डाकघरों के साथ मिलाये हाथ

डिजिटल इंडिया पहल के तहत, रिलायंस बिग टीवी ने अपने एचडी डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की उपभोक्ता बुकिंग के लिए 50,000 भारतीय डाकघरों के साथ मिलाये हाथ
HIGHLIGHTS

फ्री और उच्च गुणवत्ता वाले मनोरंजन और शैक्षिक कंटेंट की पहुंच प्रदान करेगा

डायरेक्ट टू होम टेलीविजन सर्विस सेवाएं प्रदान करने वाली देश की प्रमुख कम्पनी रिलायंस बिग टीवी ने बुधवार को एचडी डीटीएच सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए देश भर के 50 हजार से अधिक पोस्ट आफिसों के साथ करार की घोषणा की।

देश की 130 करोड़ जनता को जीरो कॉस्ट इंटरटेंमेंट सेवा प्रदान करने के लिए रिलायंस बिग टीवी ने राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम के उपभोक्ताओं को पोस्ट आफिस के माध्यम से 500 रुपये देकर शुरुआती बुकिंग की सुविधा प्रदान की है।

जैसा कि रिलायंस बिग टीवी ने वादा किया है, फ्री एचडी एईवीसी सेटटॉप बॉक्स देश भर में स्थित इंडिया पोस्ट के दफ्तरों से बुक किए जा सकते हैं। रिलायंस बिग टीवी की यह पहल शहरी और ग्रामीण इलाकों को डिजिटल भारत अभियान से जोड़ने की दिशा में उठाया गया एक सकारात्मक कदम है। इस पहल के जरिए रिलायंस बिग टीवी अपने दर्शकों को मनोरंजन और शिक्षा का मिश्रित तोहफा प्रदान करने को लेकर कृतसंकल्प है।

इस पहल और इंडिया पोस्ट के साथ इस साझेदारी को लेकर रिलायंस बिग टीवी के निदेशक विजेंदर सिंह ने कहा, ‘‘ताजा प्रस्ताव के साथ रिलायंस बिग टीवी भारत के डिजिटल इंटरटेंमेंट जगत में अपनी पैठ मजबूत की है। अब भारत के हर घर में एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स हो सकता है। अब उन्हें फ्री-टू एअर हाई क्वालिटी इंटरटेंमेंट मिलेगा और तो और पढ़ाने करने वाले छात्र शिक्षा से जुड़ी सामग्री का मुफ्त में उपयोग कर सकेंगे। हमारे एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग देश भर में स्थित पोस्ट आफिसेज से किया जा सकता है। ’’

जिन लोगों ने पहले से एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग करा ली है, उनके यहां इंस्टालेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। यह काम 30 जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाएगा। एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की डिलिवरी 15 जून से शुरू हो जाएगी। पोस्ट आॅफिसेज से बुकिंग की प्रक्रिया 20 जून से शुरू हो जाएगी।

सिंह ने आगे कहा, ‘‘इस साझेदारी के साथ रिलायंस बिग टीवी ने अपनी पहुंच बढ़ाई है क्योंकि इंडिया पोस्ट की पहुंच भारत के सुदूर इलाकों में भी है। इस काम के लिए इंडिया पोस्ट से बेहतर साझीदार और कोई नहीं हो सकता था। उपभोक्ताओं को 500 रुपये देकर अपने लिए एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग करानी है।’’

रिलायंस बिग टीवी अपने अखिल भारतीय नेटवर्क को विस्तार दे रहा है। वह अपने उपभोक्ताओं को इंटरनेंमेंट, मूवीज, स्पोर्ट्स, न्यूज, इंफोटेंमेंट, एजुकेशन, किड्स इंटरटेंमेंट केंटेट और इससे भी अधिक काफी कुछ देने के लिए कृतसंकल्प है। उसका दावा है कि नए एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को बेहतरीन डिजिटल क्वालिटी प्रसारण मिलेगा।

एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स के लिए प्री-बुकिंग एक मार्च से शुरू हो चुकी है। पोस्ट आफिसेस के अलावा लोग एचडी एचईवीसी सेटटॉप बॉक्स की बुकिंग के लिए रिलायंसबिगटीवी डॉट कॉम पर लॉग करें और 500 रुपये खर्च करके बुकिंग करा लें। इसके बाद उपभोक्ताओं को सेवा शुरू करने के लिए 1500 रुपये एकमुश्त देना होगा, जिसके बाद वे एक साल तक बिना रुकावट के एचडी चैनल्स और पांच साल तक बिना रुकावट के एफटीए चैनल्स देख सकेंगे।

दूसरे साल से दर्शकों को लॉयलिटी बोनस मिलेगा और वे 300 रुपये प्रति माह के रीचार्ज पर सभी पे चैनल्स का मजा ले सकते हैँ। ऐसा वे लगातार दो साल तक कर सकते हैं। इसके बाद दर्शकों को 2000 रुपये का लॉयलिटी बोनस मिलेगा, जो रीचार्ज के तौर पर होगा। इस तरह रिलायंस बिग टीवी अपने दर्शकों को बिल्कुल मुफ्त एचडी सेवाएं देने के अपने संकल्प को पूरा करेगा।

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo