डिजिटल इंडिया के चलते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी ने अपने राज्य में पहला पब्लिक वायफाय हॉटस्पॉट लाँच किया. और जल्द ही ईटानगर और नाहरियागन में भी फ्री वायफाय ज़ोन शुरु करने की घोषणा भी उन्होंने की है.
डिजिटल इंडिया को और बढ़ावा देने की लिए अरुणाचल प्रदेश मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी ने अपने राज्य के सरकारी कॉलेजों में फ्री वायफाय हॉटस्पॉट शुरु किया है. “छात्राओं को इंटरनेट से थोडा और करीब लाने के लिए औऱ फॅकल्टी को भी अन्य देशों में जिस प्रकार का एज्युकेशन दिया जाता है, उससे वाकिब करने के लिए इस फ्री पब्लिक वायफाय हॉटस्पॉट शुरु किया है”, ऐसा खांडू जी ने कहा है.
इसके साथ ही जल्द ही इतानगर और नाहरियागन में भी फ्री वायफाय झोन शुरु करने की हमारी कोशिश रहेगी ऐसा भी उन्होंने कहा. यह सब पंतप्रधान नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया मिशन का एक भाग रहेगा ऐसा भी उन्होंने कहा. यह इंटरनेट सेवा डेरा नाटुंग सरकारी कॉलेज मे शुरु की गई है, जिससे कॉलेज की महत्त्वपुर्ण जानकारी और महत्त्वपूर्ण डाटा हासिल किया जा सकता है.
साथ ही इंटरनेट को कई सारे गावों में पहुँचा के गाँव के लोगो को सरकारी पॉलिसीज के बारे जानकारी देने का हमारा प्रयास रहेगा, ऐसा खांडू जी ने कहा.