Archos 133 Oxygen टैबलेट पेश, 13.3-इंच फुल HD डिस्प्ले से लैस

Archos 133 Oxygen टैबलेट पेश, 13.3-इंच फुल HD डिस्प्ले से लैस
HIGHLIGHTS

यह टैबलेट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 1.5GHz ओक्टा-कोर रॉकचिप RK3368 CPU और 2GB की रैम दी गई है.

Archos ने बाज़ार में एक नया टैबलेट 133 Oxygen पेश किया है. कंपनी ने इसे IFA 2016 के दौरान पेश किया है. यह टैबलेट नवम्बर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत EUR 179.99 (लगभग Rs. 13,400) रखी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस डिवाइस में एक फुल HD डिस्प्ले मौजूद है. यह एक IPS डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह टैबलेट एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस डिवाइस में 1.5GHz ओक्टा-कोर रॉकचिप RK3368 CPU और 2GB की रैम दी गई है. यह 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 10000mAh की बैटरी भी मौजूद है. इसका वजन 1.17kg है.

इस डिवाइस में 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 3.5mm हेडफ़ोन जैक, माइक्रो HDM पोर्ट, वाई-फाई और ब्लूटूथ मौजूद है.

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती

इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo