digit zero1 awards

गूगल के सर्वरों पर अब एप्पल का आईक्लाउड डाटा

गूगल के सर्वरों पर अब एप्पल का आईक्लाउड डाटा
HIGHLIGHTS

फिलहाल एप्पल ने ऐसा कोई और संकेत नहीं दिया है कि वह डाटा के अलावा किसी और कंप्यूटिंग कार्य के लिए गूगल पर निर्भर है।

एप्पल ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि वह अपनी प्रतिद्वंद्वी गूगल के पब्लिक क्लाउड पर अपनी आईक्लाउड सेवाओं का डेटा रखती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नवीनतम आईओएस सिक्योरिटी दस्तावेजों में यह खुलासा किया है। अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर हार्ड ड्राइव, पावर बैंक समेत कई गैजेट्स पर है पर मिल रहा है बेस्ट डील

सीएनबीसी की सोमवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया, "यह खुलासा इस बात का ताजा सबूत है कि गूगल की क्लाउड सेवाओं का प्रयोग बढ़ रहा है और कंपनी क्लाउड अवसंरचना कारोबार में अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट के बराबर पहुंच रही है।"

हालांकि 2016 में ऐसी खबरें सामने आई थीं की एप्पल अपने आंकड़ों को गूगल के आईक्लाउड पर रखने जा रहा है, लेकिन कंपनी ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की थी। 
रिपोर्ट में कहा गया, "कई साल से एप्पल के दस्तावेजों में कहा जा रहा था कि आईक्लाउड सेवाएं रिमोट डेटा स्टोरेज पर आधारित है, जो अमेजन की वेब सेवाओं तथा माइक्रोसॉफ्ट के अजूरे पर चलती है।"

एप्पल ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि वह दूसरी कंपनियों के सर्वर पर अपने आंकड़ों को यूजर्स को हैकिंग से बचाने के लिए रखती है। कंपनी ने बताया कि वह गूगल के क्लाउड पर यूजर्स के आईक्लाउड के आंकड़ों को रखती है, जिसमें फोटो, वीडियो और डेटा बैकअप शामिल है। हालांकि एप्पल ने ऐसा कोई और संकेत नहीं दिया है कि वह डेटा के अलावा किसी और कंप्यूटिंग कार्य के लिए गूगल पर निर्भर है। 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo