Apple WWDC 2019 इवेंट 3 जून को हो सकता है आयोजित

Updated on 15-Mar-2019
HIGHLIGHTS

एप्पल ने अभी इस बात की घोषणा की है, उसका 30th सलाना वर्ल्ड डेवेलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) 3 जून 2019 से लेकर 7 जून 2019 तक होने वाला है, ऐसी कई अफवाहें भी आ रही हैं. हालांकि अब सामने आ रहा है कि एप्पल का यह इवेंट McEnery Convention Center, San Jose, California में होने वाला है.

एप्पल ने अभी इस बात की घोषणा की है, उसका 30th सलाना वर्ल्ड डेवेलपर्स कांफ्रेंस (WWDC) 3 जून 2019 से लेकर 7 जून 2019 तक होने वाला है, ऐसी कई अफवाहें भी आ रही हैं. हालांकि अब सामने आ रहा है कि एप्पल का यह इवेंट McEnery Convention Center, San Jose, California में होने वाला है.

कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि वह इस इवेंट में अपने भविष्य के iOS और OS X को भी लॉन्च कर सकती है, इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी की ओर से iOS 13, MacOS 10.15, WatchOS 6, और tvOS 13 को ला सकती है. आपको बता देते हैं कि iOS 13 में आपको डार्क मोड मिल सकता है, इसके अलावा नए iPad Interface अपडेट भी आपको मिलने वाले हैं, साथ ही आपको नई होम स्क्रीन के अलावा फोटो , फाइल्स, मेल ऐप्स, नए इमोजी में भी अपडेट मिलने वाले हैं. हालांकि आने वाले कुछ महीनों में इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स मिलने वाली हैं.

आपको बता दें कि WWDC 2019 इवेंट के लिये टिकट्स मिलने शुरू हो गए हैं और यह 20 मार्च तक मिलते रहने वाले हैं. इसकी कीमत 1599 US डॉलर में आपको मिलेगा. जैसा कि आप देख सकते हैं कि इस इवेंट की काफी डिमांड है, तो अटेंडिस को एक रैंडम सिलेक्शन प्रोसेस के थ्रू चुना जाने वाला है.

हालांकि अगर आपको इस इवेंट की टिकेट नहीं मिलती है तो एप्पल की ओर से इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी किया जाने वाला है, यह iPhone , iPad और एप्पल TV पर जाकर आप देख सकते हैं, इस लाइव स्ट्रीमिंग को 3 जून शुरू कर दिया जाने वाला है, यह 10:00AM PDT और 10:30PM IST पर शुरू किया जाने वाला है.

सोर्स:

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

भारत में 2019 में लॉन्च हुए यह स्मार्टफोन आपको आयेंगे बहुत पसंद

Samsung Galaxy Note 10 को लेकर सामने आई जानकारी; इन तस्वीरों से जानें कैसा होगा फोन

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :