digit zero1 awards

एप्पल करेगी 2018 में ओवर-इयर हेडफोंस लॉन्च

एप्पल करेगी 2018 में ओवर-इयर हेडफोंस लॉन्च
HIGHLIGHTS

यह हेडफोन वायरसेल कनेक्टिविटी से लैस होगा और वायरलेस की सुविधा के साथ इसकी एकास्टिक गुणवत्ता एयर पॉड्स से भी अच्छी होगी.

एप्पल अपने वायरलेस एयरपॉड्स को अपडेट कर रही है और उच्च गुणवत्ता वाले ओवर-ईयर हेडफोन्स के खुद के ब्रांड पर काम कर रही है, जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. एक विश्लेषक ने यह जानकारी दी है. 

सबसे प्रसिद्ध विश्लेषक केजीआई सिक्युरिटीज के मिंग-ची कू के मुताबिक, कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली दिग्गज ओवर-इयर हेडफोन लॉन्च करने जा रही है, जो काफी उच्च गुणवत्ता की होगी.

एप्पल इनसाइडर ने रविवार को एक रिपोर्ट में कहा, "हालांकि लॉन्च की तारीख या समयसीमा नहीं बताई गई है. लेकिन कू का मानना है कि यह 2018 की चौथी तिमाही में लॉन्च होगा."

यह हेडफोन वायरसेल कनेक्टिविटी से लैस होगा और वायरलेस की सुविधा के साथ इसकी एकास्टिक गुणवत्ता एयर पॉड्स से भी अच्छी होगी. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo