साल 2017 के जुलाई में एप्पल ने चीन में अपने पहले डाटा सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी।
अमेरिका की प्रौद्योगिकी दिग्गज एप्पल उत्तरी चीन में अपने एक और डेटा सेंटर का निर्माण करेगी, जबकि कंपनी का पहला डाटा सेंटर गुइझाऊ प्रांत में बन रहा है। स्थानीय सरकार ने यह घोषणा की है। फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कार्निवल में सैमसंग डिवाइसेस पर है डिस्काउंट
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उत्तरी चीन के उलानकाब शहर में एप्पल के पहले डाटा सेंटर का निर्माण कार्य जारी है, जिसका परिचालन साल 2020 से शुरू हो जाएगा। इससे गूगल चीन की मुख्य भूमि पर आईक्लाउड सेवाएं मुहैया कराएगा। स्थानीय सरकार और गूगल के बीच हुए समझौते के मुताबिक इस परियोजना में सौ फीसदी वनीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह डाटा सेंटर इनर मंगोलिया में बनाया जा रहा है, जिसे साल 2016 में देश का सबसे बड़ा डाटा जोन घोषित किया गया था। उलानकाब में चीन की प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवे का भी डाटा सेंटर है। साल 2017 के जुलाई में एप्पल ने चीन में अपने पहले डाटा सेंटर के गुइझाऊ में निर्माण की घोषणा की थी।