Apple Watch से बची थी Apple के CEO Tim Cook के पिता की जान, ये फीचर आया काम, खुद किया खुलासा

Updated on 16-Jan-2025

Apple Watch की वजह से कई लोगों की जान बचने की खबरें आती रहती हैं. लेकिन, Apple Watch की वजह से ही कंपनी के सीईओ Tim Cook के पिता की भी जान बची है. इसके बारे में खुद Apple के CEO Tim Cook ने जानकारी दी है. एक पर्सनल इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पंसदीदा चीजों के बारे में भी बताया है.

उन्होंने बताया कि वह अपने दिन की शुरुआत कैसे करते हैं, उन्हें कौन सी वाइन पसंद है और उनका पसंदीदा रेस्टोरेंट क्या है? इस इंटरव्यू को टेबल मैनर्स पॉडकास्ट के जेसी और लेनी वेयर ने लिया था. पोडकास्ट के एपिसोड को बुधवार को रिलीज किया गया था. इसको दिसंबर 2024 में टिम कुक के यूके दौरे के दौरान रिकॉर्ड किया गया था.

इस पॉडकास्ट में उन्होंने 14 साल की उम्र में बर्गर पलटने, 11 साल की उम्र में पेपर रूट होने जैसी अपनी लाइफ की इंटरेस्टिंग कहानियां सुनाई. इस दौरान उन्होंने अपनी फैमली को लेकर कई पर्सनल बातें भी शेयर की. Apple के CEO ने कई अवसरों पर बता चुके हैं कि कैसे एक Apple Watch ने किसी के जीवन को बचाया है. जिसके बाद लोग उन्हें ईमेल सेंड करते हैं जिन्हें पढ़कर उन्हें काफी खुशी मिलती है.

यह भी पढ़ें: Android फोन में क्यों बार-बार आ जाता है ये ग्रीन डॉट, ज्यादातर लोगों को नहीं है खबर! पीछे छिपा है बड़ा कारण

मेडिकल अलर्ट मिलने के सवाल पर कुक ने दिया जवाब

टेबल मैनर्स इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिर से एक इस तरह की घटना बताई. उन्होंने बताया किस तरह Apple Watch की वजह से उनके पिता की जान बच गई. उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या Apple के CEO को कभी अपनी Apple Watch पर मेडिकल अलर्ट मिला है? इसके जवाब में उन्होंने यह वाक्या शेयर किया.

कुक ने कहा कि उन्हें ऐसा कोई अलर्ट अभी तक नहीं मिला है. हालांकि, जब उनके पिता जिंदा थे तब वह घर में गिर गए थे. उनके पिता अकेले रहते थे. उन्होंने आगे बताया कि वॉच दूसरा काम यह करती है कि अगर आप गिरते हैं तो आपके फैमली मेंबर और इमरजेंसी सर्विस को एक नोटिफिकेशन भेजती है. वॉच में एक्सेलेरोमीटर होने की वजह से लोगों के गिरने का पता वॉच को चल जाता है.

Apple Watch की इमरजेंसी सर्विस से चला पता

Apple Watch की इमरजेंसी सर्विस की वजह से उनको उनके पिता के गिरने का पता चला. वह घर पहुंचे लेकिन उनके पिता ने डोर बेल का कोई रिस्पांस नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. उन्होंने देखा उनके पिता होश में नहीं थे. फिर उनको तुरंत मेडिकल सर्विस उपलबध करवाई गई.

पॉडकास्ट में कहा गया इसको लेकर मानना होगा कि उनके पिता अपने बेटे पर गर्व हो रहा होगा कि उस कंपनी में काम करने के लिए जिसके बनाए प्रोडक्ट से उनकी जान बची. लेकिन, कुक ने जवाब दिया पैरेंट्स के साथ चीजें इतनी सिंपल नहीं होती है. पॉडकास्ट के दौरान उनसे पूछने पर कि क्या उन्हें कुक पर गर्व हो रहा था? टिम कुक ने बताया कि ने दरवाजा टूटने से ज्यादा नाराज थे.

इंटरव्यू के दौरान कुक ने यह भी खुलासा किया कि वह सुबह 5:00 बजे से पहले अपना दिन शुरू करते हैं. सुबह जब चारों तरफ शांति होती है को वे घंटों ईमेल का रिस्पांस देते हैं जो उन्हें अपने दिन का सबसे कंट्रोलेबल हिस्सा लगता है.

यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :