Apple Watch को हमेशा से इसके सटीक हेल्थ और लाइफस्टाइल फीचर्स के लिए तारीफ मिलती रही है. इसके हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ECG, स्लीप ट्रैकिंग या फॉल डिटेक्शन फीचर्स यूजर्स के काफी काम आते हैं. लेकिन हाल ही में इसने कुछ ऐसा कमाल किया कि सब हैरान रह गए.
Apple Watch ने सचमुच साबित कर दिया कि ये सिर्फ स्टाइल या फिटनेस का गैजेट नहीं, बल्कि ज़िंदगी बचाने वाला साथी है. Vitals ऐप जैसे फीचर्स इसे हेल्थ का सुपरपावर देते हैं, जो छोटी-छोटी बातों को पकड़कर बड़ा खतरा टाल सकते हैं. अमांडा की स्टोरी सुनकर लगता है कि टेक्नोलॉजी अब हमारा डॉक्टर भी बन रही है.
Apple Watch ने न्यूज़ीलैंड की एक महिला को इसने एक दुर्लभ और खतरनाक कैंसर को शुरुआती स्टेज में पकड़ने में मदद की और उनकी जान बचा ली. नए Vitals ऐप के साथ Apple Watch ने दिखा दिया कि ये सिर्फ स्मार्टवॉच नहीं, बल्कि हेल्थ का सुपरहीरो है.
यह भी पढ़ें: नया AC खरीदने का प्लान? जरूर समझ लें ये बात, कम खर्च में कमरा बन जाएगा मनाली, ऑनलाइन खरीदने पर चेक करें ये 3 चीजें
न्यूज़ीलैंड हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में न्यूज़ीलैंड के नेपियर के पास रहने वाली कंसल्टेंट साइकियाट्रिस्ट अमांडा फॉल्कनर ने बताया कि उनकी नई Apple Watch Series 10 ने उन्हें बता दिया कि उनकी सेहत में कुछ गड़बड़ है, वरना वो सिर्फ 48 घंटे की मेहमान थीं.
अमांडा ने कहा कि साल की शुरुआत से वो थकान, हैवी पीरियड्स और गर्मी से परेशान थीं. उन्हें लगा ये पेरीमेनोपॉज़ या एनीमिया होगा तो उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. लेकिन उनकी नई Apple Watch Series 10 का Vitals ऐप कुछ और ही कहानी बता रहा था. इसने बार-बार नोटिफिकेशन भेजे कि उनकी रेस्टिंग हार्ट रेट में उछाल आ रहा है.
अमांडा की नॉर्मल हार्ट रेट 55 बीट्स प्रति मिनट (bpm) थी, लेकिन ये अचानक 90 के आसपास पहुंच रही थी. पहले तो उन्हें लगा कि वॉच खराब हो गई है, लेकिन बार-बार अलर्ट आने पर वो अलर्ट हुईं. वॉच ने उन्हें डॉक्टर से मिलने की सलाह दी.
अमांडा अपने GP के पास गईं और टेस्ट्स करवाने को कहा. उन्होंने Apple Watch के डिटेल्ड ग्राफ्स दिखाए, जिनमें साफ था कि उनकी हार्ट रेट लगातार बढ़ रही थी. डॉक्टर्स ने इसे गंभीरता से लिया और फटाफट एक्शन में आ गए. हेस्टिंग्स के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती होने के सिर्फ चार घंटे बाद उन्हें पता चला कि उन्हें एक्यूट मायलॉइड ल्यूकेमिया (AML) है. यह एक दुर्लभ और तेज़ी से बढ़ने वाला ब्लड कैंसर है.
डॉक्टर्स ने बताया कि अगर अमांडा ने और देर की होती, तो बात हाथ से निकल जाती. कैंसर इतनी तेजी से बढ़ रहा था कि कुछ ही दिनों में उनकी जान को खतरा हो सकता था. 9 जनवरी को अमांडा को पामर्स्टन नॉर्थ हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां वो अब कीमोथेरेपी करवा रही हैं. अमांडा ने कहा, “अगर मेरी स्मार्टवॉच बार-बार अलर्ट न करती, तो मुझे कुछ गलत होने का अंदाज़ा ही नहीं लगता.” उनके पति माइक ने भी Apple Watch की तारीफ की कि इसने सही वक्त पर खतरे की घंटी बजा दी और अमांडा को जंग लड़ने का मौका मिला.
यह भी पढ़ें: Jio का ये प्लान है इकलौता, मिलते हैं इतने बेनिफिट्स की शर्मा जाएंगे Airtel-Vi! अभी कर लें रिचार्ज