आयपैड्स का ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज 128GB तक रहेगा, और आयपैड प्रोज का स्टोरेज 256GB तक रहेगा.
आईफोन 7 और 7 प्लस लाँच करने के साथ,आखिरकार एप्पल ने 32GB स्टोरेज के आईफोन्स भी लाए. इसलिए अब कंपनीने आयपैड्स का स्टोरेज भी 32GB से अपडेट किया है. फिर भी, टॉप वेरियंट्स के लिए स्टोरेज ऑप्शन वो ही रहेगा. लेकिन उन वेरियंट्स की कीमत उसके अनुसार बदलेगी. आइये, हम बताते है, क्या होगी ये नई कीमतें और स्टोरेज ऑप्शन्स:
आपको बता दे की, एप्पल ने फ्लैगशिप आईफोन 7 और 7 प्लस भी लाँच किए, जो 7 अक्तूबर को भारत मे लाँच होंगे. कंपनी ने पहले आईफोन 7 की भारत में मिलने वाली सामने लाई है. भारत में आईफोन 7 32GB कीमत Rs.60,000 से शुरु होगी. लेकिन आईफोन 7 प्लस के कीमत के बारे कोई भी जानकारी नहीं दी है. तो दूसरी तरफ 9.7 इंच वाला आयपैड प्रो इस साल के अंत तक लाँच किया जाएगा. साथ ही कंपनी नया आईपैड प्रो टैबलेट भी लाँच करने वाली है.