भूल जाइए Netflix-Prime! नए साल पर Apple TV+ का तोहफा, इस हफ्ते फ्री में देखें फिल्म और वेब-सीरीज
Apple TV+ लोगों के लिए New Year Gift दे रहा है. Apple TV+ जनवरी 2025 के पहले वीकेंड के दौरान फ्री में स्ट्रीम होगा. कंपनी ने इसकी घोषणा Instagram पर की है. Apple ओरिजिनल फिल्म्स और वेब शो की कुछ झलकियां दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. कंपनी ने कहा है इस वीकेंड खुद देखें. 4-5 जनवरी को फ्री में स्ट्रीम करें.
इसका मतलब है आप टेड लासो, स्लो हॉर्स , हाइजैक देखना चाहते हैं या सेवरेंस को पकड़ना चाहते हैं तो इन सीरीज को फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको Apple TV Plus के लिए पे नहीं करना होगा. यानी बिना सब्सक्रिप्शन फी के आपके पास Apple TV+ की लाइब्रेरी से कोई भी कंटेंट देखने का मौका है.
आपको बता दें कि स्ट्रीमिंग जाइंट की ओर से यह सीमित समय का ऑफर पॉपुलर Apple ओरिजिनल कंटेंट के आने से पहले आया है. इसमें सेवरेंस सीज़न 2, मिथिक क्वेस्ट और प्राइम टारगेट शामिल हैं, इन सभी का प्रीमियर जनवरी 2025 में होना है. आपको इस ऑफर का लाभ लेने का पूरा तरीका बताते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
Apple TV+ ऐप से होगा काम
इसके लिए आपको Apple TV+ ऐप खोलना होगा. यह ऐप सभी Apple डिवाइसेज पर पहले से इंस्टॉल होता है. इसके बाद आपबिंज-वॉचिंग शुरू कर सकते हैं. फ्री पीरियड के दौरान यूजर्स को Apple ओरिजिनल्स तक एक्सेस मिलेगी. इनमें अवार्ड विनिंग शो, ग्रिपिंग ड्रामा, कई डॉक्यूमेंट्रीज़ , चिल्ड्रन्स एंटरटेनमेंट , कॉमेडी और काफी कुछ शामिल हैं.
कंपनी देती है ट्रायल सब्सक्रिप्शन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी iPhones, iMac, MacBooks या iPads सहित किसी भी Apple प्रोडक्ट की खरीद पर तीन महीने की फ्री Apple TV+ सर्विस ऑफर करती है. मंथली सब्सक्राइबर भी सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करने से पहले स्ट्रीमिंग सर्विस का सात दिन का ट्रायल पा सकते हैं. इसकी कीमत 99 रुपये प्रति माह से शुरू होती है.
TV+ सर्विसेज Apple One प्लान में भी शामिल हैं जिसकी कीमत 195 रुपये प्रति माह है. इसमें 200GB iCloud डेटा, Apple आर्केड और Apple Music का एक्सेस शामिल है. इसके अलावा Apple TV+ यूजर्स को पांच फैमिली मेंबर्स तक के साथ सब्सक्रिप्शन प्लान शेयर करने की परमिशन देता है.
Techradar की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रीमिंग जाइंट के सबसे खास फीचर्स में से एक यह है कि यह पूरी तरह से ऐड-फ्री है. कंपनी ने यह कदम ग्लोबल प्रमोशन के प्रयास के रूप में उठाया है. इसका मतलब आप उन देशों में इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं जहां पर Apple TV Plus उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile