digit zero1 awards

एप्पल टीवी, आईओएस एप पर लाइव न्यूज शुरू

एप्पल टीवी, आईओएस एप पर लाइव न्यूज शुरू
HIGHLIGHTS

आईओएस और टीवी ओएस 11.2.5 पर उपलब्ध 'वाच नाउ' खंड में उपलब्ध न्यूज चैनल में सीएनएन, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, ब्लूमबर्ग, सीएनबीसी और चेद्दार शामिल हैं।

एप्पल का टीवी एप अब लाइव न्यूज को सपोर्ट करने लगा है। इस फीचर की घोषणा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने नए एप्पल टीवी 4के को लांच करते हुए की थी। प्रौद्योगिकी वेबसाइट 9टू5मैक के मुताबिक, दर्शक अब आईफोन, आईपैड और एप्पल टीवी के टीवी एप में लाइव न्यूज देख सकते हैं। 

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर मिल रहा ब्लूटूथ स्पीकर पर डिस्काउंट

हालांकि लाइव न्यूज की नई सूची उतनी विस्तृत नहीं है, जितना कंपनी का 'स्पोर्ट्स' इंटरफेस हैं, क्योंकि अभी यह शुरुआती दौर में है।

आईओएस और टीवी ओएस 11.2.5 पर उपलब्ध 'वाच नाउ' खंड में उपलब्ध न्यूज चैनल में सीएनएन, सीबीएस, फॉक्स न्यूज, ब्लूमबर्ग, सीएनबीसी और चेद्दार शामिल हैं। 

इससे पहले सितंबर में एप्पल ने एप्पल टीवी पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम 4के वीडियो को लाने की घोषणा की थी। 

एप्पल टीवी 4के का मूल्य 32 जीबी वाले संस्करण के लिए 15,900 रुपये तता 64 जीबी वाले संस्करण के लिए 17,900 रुपये है, जबकि एप्पल टीवी (चौथी पीढ़ी) के 32 जीबी वाले वर्शन का मूल्य 12,900 रुपये है, जो चुने हुए एप्पल अधिकृत रिसेलरों के पास बिक्री के लिए उपलब्ध है।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo