कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, एप्पल ने अपने आईफोंस की सेल्स के लिए रिलायंस जिओ से हाथ मिलाया है, बता दें कि अब आईफोंस को 4G सिम्स के साथ सेल किया जा सकता है. इसके अलावा अब आपको रिलायंस के रिटेल स्टोर्स पर एप्पल पे की सुविधा भी मिल सकती है.
एप्पल ने रिलायंस जिओ के साथ एक लम्बे समय के लिए हाथ मिला लिया है. इकनोमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल के CEO, टिम कुक ने रिलायंस जिओ के एग्जीक्यूटिव मुकेश अम्बानी से उनके घर पर उनसे मिलकर चर्चा की है. साथ ही कहा जा रहा है कि अब से आईफोंस को रिलायंस जिओ की 4G सिम्स सर्विस के साथ बेचा जाएगा. इसके बदले में एप्पल अपने एप्पल पे को रिलायंस रिटेल स्टोर्स के माध्यम से आप तक पहुंचा सकता है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस के एग्जीक्यूटिव ने इस साझेदारी के बारे में बताया है और कहा है कि ये साझेदारी कैसे दोनों के लिए बढ़िया साबित होगी.
बता दें कि एप्पल के आईफ़ोन 7 को लेकर बाज़ार में कई अफवाहें पहले से ही आ रही है कि आखिर इस स्मार्टफ़ोन में होगा क्या, एक खबर के अनुसार, एप्पल अपने नए डिवाइस आईफ़ोन 7 के तीन नए वेरिएंट पेश का सकती है.
इसके पहले तक चर्चा थी कि आईफ़ोन 7 के दो वेरिएंट आईफ़ोन 7 और आईफ़ोन 7 प्लस को रिलीज़ किया जायेगा. दिखाई गई तस्वीर एक साईट से ली गई है जिसमें आईफ़ोन 7 के एक वेरिएंट को दिखाया गया है. इस वेरिएंट का नाम आईफ़ोन 7 प्रो या आईफ़ोन 7 प्रो प्रीमियम हो सकता है. इस तीसरे वेरिएंट पर फिलहाल अभी काम चल रहा है. इस फोन को आईफ़ोन यूज़र्स के डिमांड पर बनाया जा रहा है.
इसके फीचर्स की अगर बात करे तो इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. जैसा की पहले भी बताया जा चुका है की खबर है कि ऐंटिना बैंड को डिवाइस के टॉप और बॉटम एज पर शिफ्ट किया जा सकता है. इसके साथ इसके कैमरे में लेज़र ऑटो फोकस होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा इसमें 3GB रैम मौजूद हो सकती है.