Apple की चेतावनी! State-Sponsored Attack को लेकर इन बड़ी हस्तियों को भेजा अलर्ट, क्या है पूरा मजरा?

Apple की चेतावनी! State-Sponsored Attack को लेकर इन बड़ी हस्तियों को भेजा अलर्ट, क्या है पूरा मजरा?
HIGHLIGHTS

इस स्पाईवेयर का निशाना बने लोगों में Shashi Tharoor और Mahua Moitra आदि शामिल हैं।

इन नेताओं के अलावा एप्पल ने कुछ पत्रकारों और शोधकर्ताओं को भी अलर्ट भेजा।

एप्पल ने मेंशन किया कि ये स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स यूजर्स की पहचान और उनकी प्रोफेशनल एक्टिविटी को निशाना बना सकते हैं।

आज कुछ टॉप भारतीय लीडर्स को एप्पल की ओर से एक अजीब मेसेज प्राप्त हुआ। वह मेसेज एक अलर्ट था जिसमें उन्हें उनके iPhone पर एक “State-Sponsored Attack” के बारे में चेतावनी दी गई थी। यह मेसेज केवल नेताओं के पास ही नहीं आया बल्कि कुछ पत्रकारों को भी यही अलर्ट मिला है। इन अलर्ट्स ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी क्योंकि निशाना बनाए गए लीडर्स ने इस मुद्दे को X (Twitter) पर फैला दिया। 

इस स्पाईवेयर का निशाना बने लोगों में कॉंग्रेस लीडर्स Pawan Khera और Shashi Tharoor, तृणमूल कॉंग्रेस MP Mahua Moitra, शिव सेना (UBT) लीडर Priyanka Chaturvedi आदि शामिल हैं। नीचे उन सभी नेताओं और पत्रकारों की लिस्ट दी गई है जो इस स्पाईवेयर का शिकार हुए हैं।

यह भी पढ़ें: iQOO 12 vs OnePlus 12: अपकमिंग फ्लैगशिप फोन्स के बीच आमने-सामने की टक्कर, कौन जीतेगा बैटल?

टार्गेट की गई हस्तियों की लिस्ट

The Quint के मुताबिक ये कुछ बड़े नेता, पत्रकार और शोधकर्ता हैं जिन्हें एप्पल की ओर से अलर्ट प्राप्त हुआ। 

  • Shashi Tharoor (Congress MP)
  • Pawan Khera (Congress Spokesperson)
  • Supriya Shrinate (Congress Social Media Head)
  • Raghav Chadha (AAP Member)
  • Asaduddin Owaisi (Chief of AIMIM)
  • Mahua Moitra (Trinamool Congress MP)
  • Priyanka Chaturvedi (Shiv Sena MP)
  • Sitaram Yechury (Chief of Marxist)

इन नेताओं के अलावा एप्पल ने कुछ पत्रकारों और शोधकर्ताओं को भी अलर्ट भेजा जिनमें से दो ये हैं:

  • Siddharth Vardarajan (Founding Editor of The Wire)
  • Samir Saran (President of Observer Research Foundation)

एप्पल की चेतावनी

तृणमूल कॉंग्रेस MP, Mahua Moitra ने अलर्ट का यह स्क्रीनशॉट X पर साझा किया है। 

यह भी पढ़ें: बाजार में सुर्खियां बटोरने आया Samsung Galaxy Z Flip 5 Retro, 20 साल बाद फिर दिखी ये खासियत, देखें

State-Sponsored Attack कौन हैं?

एक सपोर्ट पेज में एप्पल ने मेंशन किया कि ये स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स यूजर्स की पहचान और उनकी प्रोफेशनल एक्टिविटी को निशाना बना सकते हैं। कहा गया है कि, “पारंपरिक साइबर अपराधियों से अलग स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैकर्स बहुत कम लोगों और उनके डिवाइसेज़ को निशाना बनाने के लिए अलग ही लेवल के पैंतरे आज़माते हैं जो इन अटैक्स को पकड़ने और इनसे बचने में और भी मुश्किल बना देते हैं। स्टेट-स्पॉन्सर्ड अटैक्स काफी तगड़े होते हैं जिन्हें विकसित करने में लाखों डॉलर लग जाते हैं और अक्सर इनकी शेल्फ लाइफ छोटी होती है। बड़ी संख्या में यूजर्स इस तरह के अटैक्स का शिकार कभी नहीं बनेंगे।”

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo