Covid in China: सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे एक वीडियो के अनुसार, चीन के सबसे बड़े iPhone Plant (Foxconn Plant) में सिक्युरिटी गार्ड्स और वर्करों के बीच मारामारी हुई है। लगभग सैंकड़ों वर्करों ने चीन के इस मुख्य iPhone निर्माण प्लांट में सिक्युरिटी गार्ड्स के साथ मारामारी की है। इसके कारण पर अगर गौर किया जाए तो हम जानते हैं कि चीन में इस समय Covid को लेकर बहुत सी पाबंदियाँ चल रही हैं, ऐसे में इस प्लांट में भी एक महीने से ज्यादा से इन पाबंदियों के चलते आखिरकार लगभग एक महीने के बाद इस तरह से इन पाबंदियों का गुस्सा सामने आ रहा है।
सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो से यह पता चलता है कि Foxconn Plant में वर्कर डोरमेट्रिस से निकल गए और गार्ड्स के साथ धक्का मुक्की करने लगे। इस वीडियो में यह भी नजर आ रहा है कि इन गार्ड्स में एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर अपनी स्टिक से पीटा भी है।
इसके अलावा इस वीडियो में ऐसा भी देखने में आ रहा है कि लोग चिल्ला रहे हैं… फाइट! फाइट! यहाँ नीचे आप इस वीडियो को देख सकते हैं!