Apple ने LG के साथ की साझेदारी

Updated on 13-Oct-2017
By
HIGHLIGHTS

Apple ने Samsung की बजाए LG के साथ जाने का फैसला लिया है. Apple को डर था कि कही फोन के विनिर्देश लीक ना हो जाए.

Samsung 2018 में मुड़ने वाले स्मार्टफोन 'Galaxy X' को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, तो वही Apple ने भी कथित तौर पर LG डिसप्ले के साथ मिलकर ऐसे ही आईफोन पर काम शुरू कर दिया है. कोरिया की वेबसाइट इन्वेस्टर की रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने Samsung की बजाए LG के साथ जाने का फैसला लिया है. Apple को डर था कि कही फोन के विनिर्देश लीक ना हो जाए.

गुरुवार को रिपोर्ट में कहा गया, "द बेल के अनुसार, LG ने आईफोन के नए मॉडल के लिए मुड़ने वाले ओएलईडी स्क्रीन बनाने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है."

मुड़ने वाले आईफोन का पैनल प्रोडक्शन 2020 से शुरू हो सकता है.

LG ने कथित तौर पर अपने ओएलईडी पैनल प्रोटोटाइप को पूरा कर लिया है और वह अब स्थायित्व एवं उपज दर का उन्नयन कर रहा है.

कंपनी ने हाल में अपने पहले ओएलईडी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है.

इस बीच Samsung पहले ओएलईडी आईफोन एक्स के लिए पैनल भेजने शुरू कर दिए हैं.

रिपोर्ट में आगे कहा गया, "मोबाइल ओएलईडी उत्पादन में Samsung की निकट एकाधिकार के बीच, Apple LG डिस्प्ले के साथ अपनी साझेदारी को मजबूत कर रहा है. LG, Apple का लंबे समय से एलसीडी पार्टनर रहा है"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By