विश्लेषक मिंग-ची-कू ने ऐसा अंदाज लगाया है की, 2018 मे कंपनी फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ आईपैड लॉन्च करेगी.
आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल अगले साल यानी की 2017 में 3 नए आयपैड प्रो लॉन्च करेगी, ऐसा कहा जा रहा है. यह एप्पल की जगत का सबसे बड़ा बदलाव रहेगा. MacRumours के अनुसार, विश्लेषक मिंग-ची-कू ने ऐसा अंदाज लगाया है की, 2018 मे कंपनी फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्लेै के साथ आईपैड लॉन्च करेगी.
2017 में कंपनी 10.5 इंच का आईपैड प्रो, 12.9 इंच का आईपैड प्रो 2 और सबसे कम कीमत में 9.7 इंच का आईपैड प्रो लॉन्च करेगी. ऐसा भी कहा जा रहा है, इसमें से दोन मॉडल A10X प्रोसेसर पर और 9.7 इंच का आईपैड प्रो A9X चिपसेट से लैस होगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आईपैड की दुनिया सबसे बड़ा क्रांतिकारी बदल रहेगा. उन्होंने न केवल एप्पल अपने आईपैड का डिज़ाइन बदलेगा ऐसा कहा है, बल्कि कंपनी इसके लिए फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल करनेवाली है ऐसा भी कहा है.