APPLE AI DOCTOR: क्या आपने कभी सोचा कि आपका iPhone आपकी सेहत का डॉक्टर बन सकता है? Apple अब ऐसा ही कुछ करने जा रहा है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स में पहले से ही हार्ट रेट, SpO2, ECG जैसी हेल्थ फीचर्स ला चुकी है. लेकिन अब वो एक कदम आगे बढ़ रही है. रिपोर्ट के अनुसार, Apple एक AI-पावर्ड हेल्थ कोच डेवलप कर रही है, जो आपकी सेहत को पर्सनलाइज्ड गाइडेंस देगा.
Bloomberg के Mark Gurman की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, Apple अपने सबसे बड़े हेल्थ फीचर पर काम कर रही है. यह एक AI हेल्थ कोच है जो iPhone के Health ऐप में आएगा. यह वर्चुअल डॉक्टर की तरह काम करेगा और आपके हेल्थ डेटा के आधार पर सलाह देगा.
खास बात है कि इसे ट्रेन करने के लिए Apple ने असली मेडिकल प्रोफेशनल्स को हायर किया है. यह फीचर Project Mulberry का हिस्सा है और iOS 19 में इंटीग्रेट हो सकता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
यह AI हेल्थ कोच आपका पर्सनल मेडिकल असिस्टेंट बनेगा. यह iPhone, Apple Watch और बाकी हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइसेज से डेटा लेगा. इसमें हार्ट रेट, स्लीप पैटर्न और एक्टिविटी लेवल जैसे डेटा शामिल हैं. Apple की मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी की मदद से यह आपको फिटनेस, न्यूट्रिशन और ओवरऑल हेल्थ के लिए कस्टमाइज्ड टिप्स देगा.
मिसाल के तौर पर, अगर आपकी नींद कम हो रही है तो ये आपको बेहतर स्लीप रूटीन सजेस्ट कर सकता है. आपको बता दें कि Apple इस AI को भरोसेमंद बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही. कंपनी ने डॉक्टरों की एक टीम बनाई है, जो इसे ट्रेन कर रही है.
साथ ही, स्लीप साइंस, न्यूट्रिशन, फिजिकल थेरेपी, कार्डियोलॉजी और मेंटल हेल्थ के एक्सपर्ट्स से एजुकेशनल कंटेंट लिया जा रहा है. यानी आपकी सलाह कोई रैंडम अल्गोरिदम नहीं, बल्कि प्रोफेशनल्स की नॉलेज से आएगी.
Gurman के मुताबिक, Apple के कुछ एम्प्लॉयी इसे “Health+” कह रहे हैं. लेकिन ये साफ नहीं है कि यह फ्री फीचर होगा या इसके लिए सब्सक्रिप्शन देना पड़ेगा. अगर यह सब्सक्रिप्शन बेस्ड हुआ तो इसकी कीमत शायद $5-10 प्रति महीने (लगभग 400-800 रुपये) के आसपास हो सकती है, जैसा कि Apple के बाकी सर्विसेज का ट्रेंड है.
Health app का सबसे बड़ा अपडेट होगा फूड ट्रैकिंग. अभी तक Apple के पास कैलोरी और खाने को ट्रैक करने का कोई डेडिकेटेड सिस्टम नहीं है, लेकिन अब यूजर्स अपने खाने को लॉग कर सकेंगे. AI असिस्टेंट न्यूट्रिशनल इनसाइट्स देगा और हेल्दी ऑप्शंस सजेस्ट करेगा. मिसाल के तौर पर, अगर आप ज्यादा तला-भुना खा रहे हैं, तो ये आपको सलाद या प्रोटीन बढ़ाने की सलाह दे सकता है.
Apple Watch में पहले से ECG, fall detection और AirPods में hearing-aid जैसे फीचर्स हैं. लेकिन अब कंपनी सिर्फ डेटा कलेक्ट करने से आगे बढ़ रही है. यह AI हेल्थ कोच आपके डेटा को समझकर एक्टिव सलाह देगा, जो इसे पहले से कहीं ज्यादा यूजफुल बनाएगा.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ