Apple से छिना ताज, Nvidia बनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, AI ने बदल दी किस्मत

Updated on 06-Nov-2024

उद्योग जगत में एक बड़ा बदलाव आया है. Apple को पीछे छोड़कर Nvidia दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है. Nvidia की वैल्यू $3.39 ट्रिलियन तक पहुँच गई है. जबकि Apple की मार्केट वैल्यू उससे कम $3.36 ट्रिलियन ही है. यानी अभी Nvidia ऐपल से आगे निकल गया है.

Nvidia का यह उछाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी में लगातार काम करने की वजह आया है. कंपनी लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई में इनवेस्ट कर रही है और नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इस सप्ताह की शुरुआत में Nvidia के शेयर 2 प्रतिशत बढ़े जबकि Apple के शेयर 0.2 प्रतिशत गिरे.

Forbes की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Nvidia इस हफ्ते के अंत में ब्लू चिप में अपनी Dow Jones Industrial Average में भी जगह लेगा. वह Dow Jones Industrial Average में Intel की जगह लेने की तैयारी में है. इससे कंपनी की प्रोफाइल और भी मजबूत होगी.

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान? बस ऑन कर दें फोन की ये सेटिंग, चुटकियों में हो जाएगा काम

दूसरी तरफ Warren Buffett के नेतृत्व वाले Berkshire Hathaway ने ऐपल स्टॉक का एक बड़ा हिस्सा बेचने की घोषणा की है. इसके बाद से ही कंपनी में उथल-पुथल मची हुई है. हालांकि, आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब Nvidia सबसे ज्यादा वैल्यू वाली कंपनी बनी है.

AI से बदल रही कंपनी की किस्मत

पिछले महीने भी इसकी वैल्यू टॉप पर पहुंच गई थी लेकिन वह थोड़े समय के लिए ही था. Nvidia की वृद्धि का बहुत बड़ा कारण ChatGPT जैसे AI से चलने वाले एप्लीकेशन की बढ़ती मांग है. इसके लिए Nvidia के बने विशेष चिपसेट की जरूरत होती है.

ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) ने Nvidia को AI टेक्नोलॉजी के लिए जाने-माने ब्रांड में बदल दिया है. इसके कारण इसकी कमाई में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. पिछले दो सालों में, Nvidia की शुद्ध आय $2.3 बिलियन से बढ़कर $31.5 बिलियन हो गई है. इस दौरान कंपनी के शेयर भी रॉकेट बन चुके हैं.

पिछले दो सालों में कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए हैं. दो सालों में इसके शेयर की कीमत 850 प्रतिशत बढ़ी है. हालांकि, Nvidia का मौजूदा शेयर अक्टूबर में पहुंचे उच्च स्तर से थोड़ा नीचे है. लेकिन, इस दौरान ऐपल के शेयर भी ज्यादा गिर गए हैं. जिसके कारण Nvidia को टॉप पर पहुंचने में मदद मिली.

अभी लंबा है सफर

हालांकि, अभी Nvidia के लिए सफर लंबा है. ऐपल इसके ऊपर फाइनेंशियल लीड रखता है. ऐपल को $397 बिलियन राजस्व और $98 बिलियन लाभ प्राप्त करने की उम्मीद है. जबकि Nvidia को $120 बिलियन बिक्री और $64 बिलियन लाभ का अनुमान है. हालांकि, इसके ग्रोथ लाइन को देखते हुए एक्सपर्ट मान रहे हैं कि साल 2026 तक यह ऐपल की बराबरी कर सकता है.

यह भी पढ़ें: बजट फोन से भी ‘घटिया’ है iPhone 16 का डिस्प्ले, रिपोर्ट में खुल गई पूरी पोल

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :