Apple ने iPad Air और iPad Mini को किया लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs 34,900

Updated on 20-Mar-2019
HIGHLIGHTS

Apple ने अपने iPad Air और iPad Mini को भारत में लॉन्च कर दिया है और इनकी शुरुआती कीमत क्रमश: Rs 44,900 और Rs 34,900 रखी गई है।

Apple ने बड़े ही शांत तरीके से अपने 10.5 इंच iPad Air और 7.9 इंच iPad Mini को लॉन्च कर दिया है और भारत में ये प्रोडक्टस Rs 44,900 और Rs 34,900 की शुरुआती कीमत में सेल किए जाएंगे। 

iPad Air में 10.5 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है जो P3 कलर गेमुट और 2224 x 1668 पिक्सल का रेजोल्यूशन ऑफर करती है। यह टैबलेट लेटेस्ट Apple A12 Bionic 7nm चिप के साथ 64-bit आर्किटेक्चर, M12 मोशन को-प्रॉसेसर और 256GB स्टोरेज से लैस है। यह 30.2 W-hr बैटरी ऑफर करता है जो सिंगल चार्ज में 10 घंटे चल सकती है। iPad Air का मेजरमेंट 250.6x 174.1x 6.1mm और 4G मॉडल का अधिकतम वज़न 464 ग्राम है, तथा WiFi-ओनली वेरिएंट का वज़न 456 ग्राम है। 

iPad Mini की चर्चा करें तो इस डिवाइस में 7.9 इंच की रेटिना डिस्प्ले 2048  x 1536 पिक्सल का रेजोल्यूशन 500 nits ब्राइटनेस और 326 PPI ऑफर करती है। यह ओक्टा-कोर A12 बीओनिक 7nm चिप के 64 बिट आर्किटैक्चर, M12 मोशन को-प्रॉसेसर और 256GB स्टोरेज से लैस है। इसका वज़न 300 ग्राम है और इसका मेजरमेंट 203.2x 134.8x 6.1mm है। टैबलेट में 19.1 W-hr बैटरी दी गई है और सिंगल चार्ज में यह 10 घंटों की बैटरी लाइफ ऑफर करता है। 

दोनों आईपैड iOS 12 पर चलते हैं और डिवाइसेज में 8MP का रियर कैमरा शामिल किया गया है जो हाइब्रिड आईआर फ़िल्टर के साथ आता है और 5P लेंस के साथ f/2.4 अपर्चर ऑफर करता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 7MP का फेस टाइम HD कैमरा दिया गया है। टैबलेट मेन औथेंटकेशन के लिए टच आईडी को जोड़ा गया है, और कॉल्स और स्टीरियो स्पीकर्स के लिए ड्यूल माइक्रोफोन मौजूद है। कनैक्टिविटी की बात करें तो ये दोनों डिवाइस Wi Fi, ब्लुटूथ 5.0 और 4G LTE सपोर्ट करते हैं। iPad mini और iPad Air गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ट्रेप कलर के विकल्प में उपलब्ध होंगे। 

iPad Air के WiFi + Cellular वेरिएंट की कीमत Rs 55,900 से शुरू होती है जबकि WiFi-only वेरिएंट की कीमत Rs 44,900 रखी गई है। iPad Mini के बेस मॉडल यानि WiFi-only मॉडल की कीमत Rs 34,900 और WiFi + Cellular मॉडल की कीमत Rs 45,900 रखी गई है। 

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Vodafone Prepaid यूजर्स के लिए धमाका, Amazon Prime Membership पर मिल रही धमाका छूट

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :