एप्पल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम ‘iOS 9’ लॉन्च किया है. इसमें अब यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलेंगे. आज रात 10 बजे से अपडेट मिलना शुरू हो जायेंगे.
अमेरिका की कंपनी एप्पल ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है. इसका नाम ‘iOS 9’ रखा गया है. भारत में यूजर्स को आज रात 10 बजे से इसके अपडेट मिलने शुरू हो जाएंगे. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में 7 नए फीचर्स दिए गए हैं.
एप्पल के iOS 9 के साथ आईफ़ोन यूजर्स अपना पावर मैनेजमेंट बेहतर तरीके से कर पाएंगे. एप्पल के नए पावर मैनेजमेंट ऑप्शन से प्रोसेसर को थोड़ा धीमा कर दिया जाता है और पॉवर सेव होती है. इसके साथ ही इसमें एप्पल ने खास तौर पर सेल्फी और स्क्रीनशॉट फोल्डर दिया है. अब सेल्फी और स्क्रीनशॉट के लिए अलग से एक फोल्डर होगा, जोकि पुराने ओएस में नहीं था.
इतना ही नहीं, इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नया फॉन्ट् मिलेगा. एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 में 'San Francisco font' का इस्तेमाल किया गया है. एप्पल ने एक और बहुत ही बढ़िया फीचर दिया है, एप्पल ने अपने ओएस में बैक टू ऐप बटन दिया, इससे पहले जब एप्पल यूजर्स अगर सफारी पर फेसबुक पर कोई लिंक खोलते थे तो वापस उसी पोस्ट पर कमेंट या लाइक करने नहीं जा सकते थे. लेकिन अब वो ऐसा कर पाएंगे. इसके साथ ही कंपनी ने लोअर केस और अपर केस की-बोर्ड अलग-अलग दिया है. इसके पहले यूजर्स को शिफ्ट बटन बार-बार प्रेस करना होता था.
यही नहीं, एप्पल के iOS 9 में सबसे बड़ा चेंज यूजर्स को तब दिखेगा जब यूजर्स दो बार होम बटन प्रेस करेंगे. दो बार बटन प्रेस करने पर अब 3D स्टैक ऐप्स दिखेंगे. गौरतबल हो की एप्पल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम अभी बीटा वर्जन में है तो यकीनन इसमें बग्स होंगे. iOS 9 का साइट 1.3 GB है जबकि iOS 8 का साइज 4.58GB था.