iPhone में आया बड़ा अपडेट, iOS 18.3 के साथ मिलने लगी Starlink कनेक्टिविटी, बिना टावर होगी बातचीत
![iPhone में आया बड़ा अपडेट, iOS 18.3 के साथ मिलने लगी Starlink कनेक्टिविटी, बिना टावर होगी बातचीत iPhone में आया बड़ा अपडेट, iOS 18.3 के साथ मिलने लगी Starlink कनेक्टिविटी, बिना टावर होगी बातचीत](https://static.digit.in/iphone-2.jpg)
iPhone यूजर्स का आखिरकार इंतजार खत्म हो गया. Apple ने iOS 18.3 को जारी कर दिया. इस नए अपडेट के साथ कंपनी कई फीचर्स और बग फिक्स करती है. लेकिन, iOS 18.3 के एक फीचर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. कंपनी ने इसमें स्टारलिंक कनेक्टिविटी भी पेश किया है. इससे यूजर्स स्टारलिंक सैटेलाइट से सीधे फोन को कनेक्ट कर सकते हैं.
आपको बता दें कि Apple ने सबसे पहले साल 2022 में iPhone के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को पेश किया था. इसके बाद iOS 18.3 के साथ कंपनी इस फीचर में सुधार कर रही है. Bloomberg रिपोर्ट के अनुसार, Apple चुपचाप SpaceX और T-Mobiles के साथ मिलकर काम कर रहा था.
कंपनी का मकसद iPhone में Starlink सैटेलाइट कनेक्टिविटी लाने का था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि T-Mobile ने सीमित संख्या में iPhones के साथ Starlink सर्विस के अर्ली वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. यह डेवलपमेंट iOS 18.3 के रिलीज के साथ देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान
कंपनी ने नहीं किया है हाइलाइट
हालांकि, आपको बता दें कि Apple ने अपडेट के रिलीज नोट में इस बदलाव को हाइलाइट नहीं किया है. अब जब Starlink Apple के साथ शामिल हो गया है, तो यह यूजर्स को सेलुलर नेटवर्क न होने पर भी टेक्स्ट मेसेज भेजने की परमिशन देगा. कंपनी ने इसके काम करने के तरीके के बारे में भी बताया है.
कंपनी के अनुसार, जब किसी T-Mobile iPhone का सेलुलर सिग्नल नहीं मिलता है तो Starlink प्रोग्राम में डिवाइस SpaceX सैटेलाइट्स से कनेक्ट होने की कोशिश करेंगे. यूजर्स Globalstar के लिए सैटेलाइट मेन्यू के माध्यम से टेक्स्टिंग को भी एनेबल कर सकते हैं. इसके अलावा वे Apple के माध्यम से इमरजेंसी सर्विस से संपर्क कर ऐसा कर सकते हैं.
बाद में वॉयस और डेटा भी जोड़ने का प्लान
फिलहाल Starlink सिर्फ टेक्स्टिंग को सपोर्ट करता है. लेकिन SpaceX और T-Mobile बाद में डेटा और वॉइस सर्विस को भी जोड़ने की योजना पर काम कर रहे हैं. अभी इसको केवल अमेरिका में उपलब्ध करवाया गया है. Bloomberg रिपोर्ट ने एक दूसरे महत्वपूर्ण बात भी अपने रिपोर्ट में बताई है.
कंपनी ने कहा है कि Apple के करंट फीचर के लिए यूजर्स को सैटेलाइट से कनेक्ट होने के लिए अपने iPhone को मैनुअली आसमान की ओर पॉइंट करने की जरूरत होती है. जबकि Starlink ऑप्शन को ऑटोमैटिकली काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. यब तब भी काम करेगा जब फोन यूजर की जेब में होगा.
यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile