अब एक्सीडेंट होने पर iPhone और Apple Watch खुद बुलाएंगे मदद, जानें कैसे

Updated on 03-Nov-2021
HIGHLIGHTS

Apple Watch और iPhone खुद ही बुलाएंगे मदद

जानें कैसे काम करेगा यह Apple का नया फीचर

Apple यूजर्स को मिलने वाला है यह काम का फीचर

एप्पल (Apple) अपने आईफोन (iPhone) और एप्पल वॉच (Apple Watch) में एक ऐसा फीचर (feature) देने वाली है जो वाहन क्रैश (car crash) होने की जानकारी देगा। यदि वाहन चालक के पास Apple iPhone या Apple watch होगी तो कार का एक्सीडेंट (accident) होने पर अपने आप ही इमरजेंसी नंबर (emergency number) डायल हो जाएगा। iPhone और Apple Watch में एक सेन्सर दिया जाएगा जो देखेगा कि जी फोर्स (G-force) में अचानक से स्पाइक आता है तो संभवत: यह एक्सीडेंट (accident) की वजह से हो सकता है। यह भी पढ़ें: Huawei Watch Fit भारत में SPO2 मॉनिटरिंग और कई दमदार फीचर्स के साथ हो गई है लॉन्च

Apple अपने इनोवेशन्स के लिए जानी जाती है। अब यह कंपनी अपने आईफोन (iPhone) और एप्पल वॉच (Apple Watch) में यह नया फीचर देने वाली है, जो वाहन के क्रैश (Car crash) होने की जानकारी देगा। हालांकि अभी तक यह आधिकारिक रूप से बताया नहीं गया है कि ये फीचर कब जारी किया जाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल कंपनी इस फीचर को अपने डिवाइसेज़ में प्रदान कर देगी। यह भी पढ़ें: Nokia T20 टैबलेट भारत में लॉन्च, लंबे समय तक फिल्में देखने वालों को पसंद आएगी डिस्प्ले

आखिर कैसे पता चलेगा एक्सीडेंट का

आईफोन (iPhone) और एप्पल वॉच (Apple Watch) में एक सेन्सर दिया जाएगा। यह सेन्सर देखेगा कि यदि जी-फोर्स (G-Force) में अचानक स्पाइक आता है तो संभवत: वह एक्सीडेंट की वजह से हो सकता है। यदि एक्सीडेंट होता है तो डिवाइस खुद से फर्स्ट रिस्पांडर्स को कॉल करेगा। बता दें कि एप्पल की स्मार्टवॉच (Smartwatch) में पहले ही फाल डिटेक्शन फीचर (fall detection feature) दिया गया है। यदि स्मार्टवॉच पहहने वाला यूजर उन नोटिफिकेशन का जवाब नहीं देता है जिसमें उसके अनहर्ट होने के बारे में पूछा गया है तो स्मार्टवॉच अपने आप अथॉरिटी को हेल्प के लिए कॉल करता है। यह भी पढ़ें: JioPhone Next की सेल से पहले जल्दी देखें दूसरी कंपनियों के विकल्प

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :