Apple का बहुप्रतीक्षित Apple iPhone 15 Series Launch event 12 सितंबर को होने वाला है।
इस साल Apple अपने Apple Products को iPhone 15 Series के साथ Wonderlust ईवेंट में लॉन्च करने वाला है।
अगर आप Apple Wonderlust Launch Event को लाइव देखना चाहते हैं तो Apple ने आपको कई स्ट्रीमिंग ऑप्शन दिए हैं।
Apple का बहुप्रतीक्षित Apple iPhone 15 Series Launch event 12 सितंबर को होने वाला है। Apple Event साल में एक बार होने वाला ईवेंट भी है। इसे California headquarter के Steve Jobs Theater में आयोजित किया जाने वाला है। हालांकि Apple लॉन्च से पहले अपने Apple Products के बारे में कोई भी जानकारी नहीं देता है, लेकिन इतना जरूर है कि Apple इस ईवेंट में अपने अगली पीढ़ी के iPhone 15 Lineup को लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा Apple Watch के साथ नए iOS सॉफ्टवेयर अपडेट को भी लॉन्च किया जा सकता है।
कहाँ होने वाला है Apple Launch Event?
इस साल Apple अपने Apple Products को iPhone 15 Series के साथ Wonderlust ईवेंट में लॉन्च करने वाला है। यह भारतीय समय के अनुसार 10:30PM पर होने वाला है। इसके अलावा यह लगभग 90 मिनट तक चलने के बाद खत्म हो जाने वाला है। यह ईवेंट वैसे तो New York में होने वाला हैं। हालांकि इसे online Streaming के जरिए भी देखा जा सकता है। आइए जानते है कि Apple Event को आप कैसे लाइव देख सकते हैं।
कैसे देखें Apple Wonderlust Launch Event?
अगर आप Apple Wonderlust Launch Event को लाइव देखना चाहते हैं तो Apple ने आपको कई स्ट्रीमिंग ऑप्शन दिए हैं।
इस ईवेंट में जाहिर है कि Apple iPhone 15 Series को लॉन्च किया जाने वाला है। अगर आप Apple iPhone 15 Series के Price के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।