Apple iPhone 15 Launch Event; कैसे और कहाँ देखें Live Streaming | Tech News

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

Apple का बहुप्रतीक्षित Apple iPhone 15 Series Launch event 12 सितंबर को होने वाला है।

इस साल Apple अपने Apple Products को iPhone 15 Series के साथ Wonderlust ईवेंट में लॉन्च करने वाला है।

अगर आप Apple Wonderlust Launch Event को लाइव देखना चाहते हैं तो Apple ने आपको कई स्ट्रीमिंग ऑप्शन दिए हैं।

Apple का बहुप्रतीक्षित Apple iPhone 15 Series Launch event 12 सितंबर को होने वाला है। Apple Event साल में एक बार होने वाला ईवेंट भी है। इसे California headquarter के Steve Jobs Theater में आयोजित किया जाने वाला है। हालांकि Apple लॉन्च से पहले अपने Apple Products के बारे में कोई भी जानकारी नहीं देता है, लेकिन इतना जरूर है कि Apple इस ईवेंट में अपने अगली पीढ़ी के iPhone 15 Lineup को लॉन्च करने वाला है। इसके अलावा Apple Watch के साथ नए iOS सॉफ्टवेयर अपडेट को भी लॉन्च किया जा सकता है। 

कहाँ होने वाला है Apple Launch Event?

इस साल Apple अपने Apple Products को iPhone 15 Series के साथ Wonderlust ईवेंट में लॉन्च करने वाला है। यह भारतीय समय के अनुसार 10:30PM पर होने वाला है। इसके अलावा यह लगभग 90 मिनट तक चलने के बाद खत्म हो जाने वाला है। यह ईवेंट वैसे तो New York में होने वाला हैं। हालांकि इसे online Streaming के जरिए भी देखा जा सकता है। आइए जानते है कि Apple Event को आप कैसे लाइव देख सकते हैं। 

कैसे देखें Apple Wonderlust Launch Event?

अगर आप Apple Wonderlust Launch Event को लाइव देखना चाहते हैं तो Apple ने आपको कई स्ट्रीमिंग ऑप्शन दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: Launching से पहले ही जान ले कैसा है Honor 90 5G Camera: Gadar उतारेगा ये फोन | Tech News

  • अगर आप Apple TV के Subscriber हैं तो आप अपने डिवाइस से बड़ी ही आसानी से 10:30PM पर इस ईवेंट को देख सकते हैं।
  • हालांकि इसके अलावा आप Live Streaming को Apple के आधिकारिक YouTube Channel पर जाकर भी देख सकते हैं।
  • इतना ही नहीं, आप ब्राउजर पर डायरेक्ट Apple Website पर जाकर भी ईवेंट को देख सकते हैं।

Apple Wonderlust event 2023 में क्या होने वाला है लॉन्च?

यह भी पढ़ें: iQOO Z7 Pro 5G Vs Vivo V29e: दो Latest फोन्स की टक्कर में किसका पलड़ा भारी? High Tech

इस ईवेंट में जाहिर है कि Apple iPhone 15 Series को लॉन्च किया जाने वाला है। अगर आप Apple iPhone 15 Series के Price के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। 

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :