एप्पल आईपैड प्रो वाईफाई 32GB मॉडल की कीमत Rs. 67,900 है और एप्पल आईपैड प्रो वाईफाई 128GB मैमोरी वाले संस्करण के के लिए आपको Rs. 79,900 चुकाने होंगे
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल 11 दिसंबर को भारत में अपना नया डिवाइस आईपैड प्रो पेश कर सकती है. भारत में लॉन्च के साथ ही यह डिवाइस बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा.
आपको बता दें कि, नए आईपैड में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. जैसे 3D टच डिसप्ले, स्टायलस जिसे एप्पल पेंसिल का नाम दिया गया है और एप्पल निर्मित स्मार्ट की-बोर्ड भी उपलब्ध होगा.
जानकारी दे दें कि, एप्पल आईपैड प्रो वाईफाई 32GB मॉडल की कीमत Rs. 67,900 है और एप्पल आईपैड प्रो वाईफाई 128GB मैमोरी वाले संस्करण के के लिए आपको Rs. 79,900 चुकाने होंगे. एप्पल आईपैड प्रो का सेल्यूलर मॉडल सिर्फ 128GB इंटरनल मैमारी के साथ ही उपलब्ध है. सेल्यूलर ऑप्शन मॉडल की कीमत भारत में Rs. 91,900 है.
अगर एप्पल आईपैड प्रो के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एप्पल A9 चिपसेट दिया गया है. साथ ही एप्पल आईपैड प्रो में 8-मेगापिक्स्ल का आईसाइट कैमरा दिया गया है. यह कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम IOS 9 पर काम करेगा जिसके द्वारा एडवांस मल्टीटास्किंग फीचर्स का आनंद लिया जा सकता है.
गौरतलब हो कि, एप्पल आईपैड प्रो को कंपनी ने 9 सितंबर को सैन फ्रैंसिस्को में आयोजित इवेंट के दौरान पेश किया था. एप्पल आईपैड प्रो नाम से प्रदर्शित किया गया यह कंपनी का अब तक सबसे बड़ा आईपैड है. इससे पहले जहां एप्पल अईपैड के सभी संस्करण 9.7-इंच और आईपैड मिनी 7.9-इंच स्क्रीन के साथ उपलब्ध होते थे. वहीं एप्पल आईपैड प्रो को 12.9-इंच डिसप्ले के साथ पेश किया गया है. आईपैड प्रो के साथ कंपनी ने एप्पल पेंसिल और आईपैड प्रो कवर लॉन्च किया है इनकी कीमत 99 अमेरिकी डॉलर और 169 अमेरिकी डॉलर है.