एप्पल ने 32GB और 128GB मैमोरी संस्करण के साथ इसे पेश किया है जिनकी कीमत क्रमश: 799 अमेरिकी डॉलर और 949 अमेरिकी डॉलर है. 128GB मॉडल सेल्यूलर ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 1,079 अमेरिकी डॉलर है.
एप्पल आईपैड प्रो टैबलेट 13 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है. एप्पल ने 9 सितंबर को सैन फ्रैंसिस्को में आयोजित इवेंट के दौरान एप्पल आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस के साथ ही नए आईपैड प्रो का भी प्रदर्शन किया था.
आपको बता दें कि, अमेरिका के एक प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर ने इसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है. इससे पहले यह जानकारी दी गई थी कि एप्पल आईपैड प्रो 11 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा लेकिन नई जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसमें अब दो दिन की देरी कर दी है.
एप्पल ने 32GB और 128GB मैमोरी संस्करण के साथ इसे पेश किया है जिनकी कीमत क्रमश: 799 अमेरिकी डॉलर और 949 अमेरिकी डॉलर है. 128GB मॉडल सेल्यूलर ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 1,079 अमेरिकी डॉलर है.
अगर एप्पल आईपैड प्रो के फीचर्स के बारे में बात करें तो एप्पल आईपैड प्रो को 12.9-इंच डिसप्ले के साथ पेश किया गया है. इसमें एप्पल ए9 चिपसेट दिया गया है. साथ ही एप्पल आईपैड प्रो में 8-मेगापिक्स्ल का आईसाइट कैमरा दिया गया है. यह कंपनी के नए ऑपरेटिंग सिस्टम IOS 9 पर काम करेगा जिसके द्वारा एडवांस मल्टीटास्किंग फीचर्स का आनंद लिया जा सकता है.
गौरतलब हो कि, आईपैड प्रो के साथ कंपनी ने एप्पल पेंसिल और आईपैड प्रो कवर लॉन्च किया है इनकी कीमत 99 अमेरिकी डॉलर और 169 अमेरिकी डॉलर है.