एप्पल आईपैड मिनी 4 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7.9-इंच रेटिना डिसप्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2048x1536 पिक्सल है. इसके साथ ही यह एप्पल A8 चिप के साथ M8 मोशन को-प्रोसेसर से लैस है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता एप्पल ने भारत में अपने नया टैबलेट आईपैड मिनी 4 लॉन्च किया है. यह अब भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. यह नया टैबलेट आईपैड मिनी 3 का अपडेटेड वर्जन है.
अगर कीमत की बात करें तो आइपैड मिनी 4 वाईफाई 16GB की कीमत Rs, 28,900 रखी गई है, वहीँ इसके वाईफाई 64GB वर्जन की कीमत Rs. 35,900, वाईफाई 128GB की कीमत Rs. 42,900, वाईफाई + सेलुलर 16GB की कीमत Rs. 38,900, वाईफाई + सेलुलर 64GB की कीमत Rs. 45,900 और वाईफाई + सेलुलर 128GB की कीमत Rs. 52,900 रखी गई है.
अगर एप्पल आईपैड मिनी 4 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7.9-इंच रेटिना डिसप्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2048×1536 पिक्सल है. इसके साथ ही यह एप्पल A8 चिप के साथ M8 मोशन को-प्रोसेसर से लैस है.
इसके अलावा इसमें टचआईडी फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध हैं. टैबलेट में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.2-मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो आईपैड मिनी 4 में 4G LTE सपोर्ट उपलब्ध है. वहीं पावर बैकअप के लिए 5,124mAh की बैटरी दी गई है जो कि साधारण उपयोग में 10 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है.