केजीआई सिक्योरिटीस एनालिस्ट मिंग ची क्यू ने ये जानकारी दी है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार एप्पल की योजना आईपैड एयर 3 पेश करने की है, जिसे कंपनी 2016 की पहली छमाही में पेश कर सकती है.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया टैबलेट आईपैड एयर 3 पेश कर सकती है. फ़िलहाल कंपनी इस पर काम कर रही है. खबर है कि एप्पल अपने इस टैबलेट को साल 2016 में पेश कर सकती है.
आपको बता दें कि, केजीआई सिक्योरिटीस एनालिस्ट मिंग ची क्यू ने ये जानकारी दी है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार एप्पल की योजना आईपैड एयर 3 पेश करने की है, जिसे कंपनी 2016 की पहली छमाही में पेश कर सकती है.
इसके साथ ही एक और दूसरी रिपोर्ट में भी ऐसा ही दावा किया गया था कि, एप्पल इनदिनों अपनी एक डिवाइस पर काम कर रही है और इसे जल्द ही पेश करेगी. इससे पहले मैकरूमर्स वेबसाइट द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार आईपैड एयर 3 में 3D टच फीचर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. उम्मीद है कि एप्पल मार्च 2016 में एक इवेंट के दौरान 4-इंच आईफोन 6C और एप्पल वॉच 2 के साथ ही आईपैड एयर 3 को भी प्रदर्शित कर सकती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एप्पल आईपैड एयर 3 में 9.7 इंच की डिस्प्ले हो सकती है. इसके साथ ही इसमें एप्पल का A9X चिपसेट भी मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि, इसमें 8 मेगापिक्सल का आईसाइट कैमरा भी मौजूद हो सकता है. इसके साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी अंदाजा लगाया गया है. उम्मीद की गई है कि इसकी कीमत 610 डॉलर (लगभग Rs. 39,700) हो सकती है.
गौरतलब हो कि, एप्पल ने सितंबर 2015 में आईफोन 6S, आईफोन 6S प्लस, आईपैड मिनी 4 और आईपैड प्रो को लॉन्च किया है.