एप्पल आईपैड एयर 2 की कीमत में हुई कटौती

एप्पल आईपैड एयर 2 की कीमत में हुई कटौती
HIGHLIGHTS

कीमत में हुई कटौती के बाद अमेरिका में आईपैड एयर 2 के 16GB वेरिएंट की कीमत Rs. 26,000 (399 डॉलर) होगी. हालांकि अभी तक भारत में आईपैड एयर 2 की नई कीमत का खुलासा नहीं हुआ है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल ने 21 मार्च को एक इवेंट के दौरान अपने आईफ़ोन SE और 9.7-इंच की डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो टैबलेट को पेश किया है. हालांकि, कंपनी ने इस इवेंट में आईपैड एयर 2 की कीमत में कटौती करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. लेकिन अब खबर मिली है कि एप्पल के आईपैड एयर 2 की कीमत में कटौती की गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कीमत में हुई कटौती के बाद अमेरिका में आईपैड एयर 2 के 16GB वेरिएंट की कीमत Rs. 26,000 (399 डॉलर) होगी. हालांकि अभी तक भारत में आईपैड एयर 2 की नई कीमत का खुलासा नहीं हुआ है. इससे पहले आईपैड एयर 2 के बेस मॉडल की कीमत लगभग Rs. 33,000 (499 डॉलर) थी. बता दें कि, कंपनी की अमेरिका की वेबसाइट पर आईपैड एयर वाई-फाई मॉडल के सिर्फ दो विकल्प ही उपलब्ध हैं. हालांकि वाई-फाई+LTE 16GB वेरिएंट की कीमत वेबसाइट पर पहले की तरह ही करीब Rs. 35,300 (529 डॉलर) है.

आपको बता दें कि, कंपनी ने ने 21 मार्च को एक इवेंट के दौरान अपने 9.7-इंच की डिस्प्ले वाले आईपैड प्रो टैबलेट को पेश किया है. इस डिवाइस को ही एप्पल आईपैड एयर 2 का अपडेटेड वर्जन भी माना जा रहा है, और कीमत में इस कटौती के बाद तो इसकी और भी उम्मीद बढ़ा जाती है.

यह नया टैबलेट चार कलर वेरिएंट में मिलेगा जिसमें रोज़ गोल्ड भी शामिल है. अगर कीमत की बात करें तो 9.7 इंच आईपैड प्रो के 32GB वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर रखी गई है. इसका 128GB वेरिएंट 749 डॉलर में मिलेगा और 256GB वेरिएंट 899 डॉलर में. ये कीमतें वाई-फाई वेरिएंट की हैं.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

इस नए टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 9.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2048×1536 पिक्सल है. यह डिवाइस A9X प्रोसेसर और 4GB की रैम दी गई है. इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है.

इसके साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है.

इसे भी देखें: हुवावे P9 लाइट स्मार्टफोन की तस्वीर लीक

इसे भी देखें: लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन आज होगा फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo