iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले! Apple Intelligence भारत में उपलब्ध, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले! Apple Intelligence भारत में उपलब्ध, भर-भर के मिलेंगे फीचर्स

Apple के ने Apple Intelligence की चर्चा काफी दिनों से थी. अब कंपनी ने इसे पेश कर दिया है. Apple Intelligence एक AI-पावर्ड फीचर है. इसको iPhone, iPad और Mac यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. यह अब भारत में भी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है. यूजर्स को इसके लिए अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर सिस्टम पर अपग्रेड करना होगा.

Apple Intelligence फीचर्स पाने के लिए आपको अपने डिवाइस को लेटेस्ट सॉफ्टवेर पर अपग्रेड करना होगा. इसके लिए iOS 18.1, iPadOS 18.1 और macOS Sequoia 15.1 पर आप अपने डिवाइस के हिसाब से अपग्रेड कर सकते हैं. इसके बाद आप Apple Intelligence फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

भारत के यूजर्स के लिए अच्छी बात है कि कंपनी ने कन्फर्म किया है कि अप्रैल से इंग्लिश (भारत) लैंग्वेज को भी ऑफिशियल सपोर्ट दिया जाएगा. Apple Intelligence फीचर Apple Silicon का इस्तेमाल करके डेली के कामों का आसान बना देता है. यह डिवाइस की क्षमता को बढ़ाता है और यूजर्स की प्राइवेसी को प्राथमिकता देता है.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के छुट जाएंगे पसीने! BSNL ने कर दिया जबरदस्त ऐलान, ग्राहकों को फायदा ही फायदा

नए अपडेट के बाद यूजर्स को बेहतर राइटिंग टूल, ऑर्गेनाइज्ड नोटिफिकेशन और एक नया सिरी मिलता है. कंपनी का दावा है कि इन सभी फीचर्स को यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. चलिए एक-एक करते आपको इसके मेन फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Apple Intelligence के साथ मिलेंगे ये टूल्स

Apple Intelligence राइटिंग टूल से यूजर्स मेल, मैसेज, नोट्स या थर्ड पार्टी ऐप में अपने लिखे हुए टेक्स्ट को पॉलिश कर सकते हैं. इसको आप रीराइट करवा सकते हैं या प्रूफरीड कर सकते हैं. आप इसके लिए अपने टोन को प्रोफेशनल, कैजुअल या फ्रेंडली रख सकते हैं.

नए अपडेट का साथ Siri में भी सुधार किया गया है. अब इसका इंटरफेस और भी शानदार दिखता है. इससे अब आप अच्छे से बात कर सकते हैं. यह आपके पिछले कमांड को भी याद रखेगा जिसका आप फॉलोअप ले सकते हैं और ये ज्यादा नैचुरल लगता है. आप आसानी से वॉयस और टेक्स्ट इनपुट के बीच स्विच कर सकते हैं.

नए फीचर के साथ कंपनी ने Photos ऐप को भी अपग्रेड किया है. इसको स्मार्ट सर्च के साथ बेहतर बनाया गया है. आप Lily at the beach in a red dress जैसे डिस्क्रिप्शन देकर किसी खास पल के फोटो को भी सर्च कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें क्लीनअप और मेमोरी टूल भी आपको मिलेंगे.

प्राइवेसी की भी रखा गया ख्याल

कंपनी ने कहा है प्राइवेसी का भी काफी ख्याल रखा गया है. Apple पर्सनल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए Private Cloud Compute का इस्तेमाल करता है. हालांकि, ज्यादातर काम को यह डिवाइस पर ही परफॉर्म कर लेता है.

Apple Intelligence में दिसबंर में और भी कई फीचर्स आने वाले हैं. टेक्स्ट टूल आपको कई फॉर्मेट में मैसेज लिखने की परमिशन देगा. इसके अलावा Genmoji से नई कस्टम इमोजी को क्रिएट किया जा सकता है. Camera Control से आसपास की जगहों के बारे में फौरन जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: खतरे में लाखों Samsung फोन! भारत सरकार की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo