एप्पल की तरफ से इस संबंध में अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
एप्पल ने कंपनी के अनुभवी अधिकारी माइकल कौलोंब को भारत में बिक्री प्रमुख नियुक्त किया है. गौरतलब है कि भारत में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी कड़ी मेहनत कर रही है. कौलोंब कंपनी के भारत के वर्तमान बिक्री प्रमुख संजय कौल की जगह लेंगे, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है. उद्योग सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि कौल को पिछले साल मई में कंट्री प्रमुख बनाया गया था. उन्होंने तुरंत प्रभाव से पद छोड़ दिया है.
एप्पल की तरफ से इस संबंध में हालांकि अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
कौलोंब के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह पहले मध्य पूर्व, तुर्की और अफ्रीका में एप्पल का कारोबार संभाल रहे थे. उसके बाद पिछले साल वह सिंगापुर में एप्पल के प्रबंध निदेशक (दक्षिण एशिया) के रूप में काम कर रहे थे.
कौलोंब एप्पल से साल 2003 से जुड़े थे.
कौल का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब एप्पल देश में अपनी बिक्री खासतौर से आईफोन एक्स की बढ़ाने के लिए काफी जोर लगा रही है.