Apple ने न्यूजीलैंड की वायरलेस चार्जिग कंपनी खरीदी

Apple ने न्यूजीलैंड की वायरलेस चार्जिग कंपनी खरीदी
HIGHLIGHTS

ऑकलैंड के उद्यमी फेडी मिशरीकी ने साल 2007 में पॉवरबाईप्रॉक्सी की स्थापना की थी और उनका लक्ष्य लोगों को मोबाइल फोन समेत दैनिक इस्तेमाल के सभी डिवाइसों को बिना तार के चार्ज करने में मदद करना था.

Apple ने हाल ही में वायरलेस चार्जिग की सुविधा वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने न्यूजीलैंड की कंपनी पॉवरबाईप्रॉक्सी का अधिग्रहण किया है. हालांकि इस सौदे की रकम की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है. स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने पॉवरबाईप्रॉक्सी को खरीदा है, जो क्यूआई वायरलेस मानक पर आधारित वायरसेल चार्जिग तकनीक में माहिर है. 

ऑकलैंड के उद्यमी फेडी मिशरीकी ने साल 2007 में पॉवरबाईप्रॉक्सी की स्थापना की थी और उनका लक्ष्य लोगों को मोबाइल फोन समेत दैनिक इस्तेमाल के सभी डिवाइसों को बिना तार के चार्ज करने में मदद करना था. 

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "कंपनी के कुल 55 कर्मी हैं और इसके बाद वायरलेस चार्जिग से संबंधित 300 से ज्यादा पेटेंट हैं."

Apple के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हार्डवेयर इंजीनीयरिंग) के हवाले से एक बयान में कहा गया है, "पॉवरबाईप्राक्सी टीम बढ़िया अतिरिक्त टीम होगी, क्योंकि Apple वायरलेस भविष्य पर काम कर रहा है."

उन्होंने कहा, "हम दुनिया के ज्यादा से ज्यादा स्थानों और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरलता से चार्ज करने की तकनीक पहुंचाना चाहते हैं."

पिछले महीने Apple ने अपने विश्वस्तरीय वायरलेस चार्जिग समाधान का आईफोन, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स की लॉन्चिंग की थी. 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo