इंतजार खत्म हुआ. आखिरकार Apple ने अपनानया iMac पेश कर दिया है. यह नया iMac M4 चिपसेट के साथ आता है. इसके साथ नए एक्सेसरीज Magic Mouse, Magic Keyboard, और Magic Trackpad भी पेश किए गए हैं. इनमें USB-C पोर्ट दिया गया है.
कंपनी के मार्केटिंग SVP Greg Joswiak ने हाल ही में कन्फर्म किया था कि यह पहला Mac है जो लेटेस्ट M4 चिपसेट के साथ आता है. इस चिपसेट को iPad Pro के लॉन्च किया गया था. कंपनी का यह अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर है. चलिए आपको नए iMac की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.
नए iMac के बेस वर्जन में 8-कोर CPU, 8-कोर GPU और 16 GB RAM के साथ M4 चिपसेट दिया गया है. इसकी कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है. इससे ज्यादा पावरफुल iMac की बात करें तो उसमें आपको 10-कोर CPU और 10-कोर GPU देखने को मिलता है. हालांकि, इसकी कीमत भी ज्यादा है. इसका दाम कंपनी ने 1,54,900 रुपये रखा है.
यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के छुट जाएंगे पसीने! BSNL ने कर दिया जबरदस्त ऐलान, ग्राहकों को फायदा ही फायदा
नए iMac के दोनों मॉडल्स 32 GB RAM और 2 TB स्टोरेज तक कस्टमाइज किया जा सकता है. यानी आप इसकी स्टोरेज और रैम की क्षमता अलग से भी बढ़वा सकते हैं. ब्रिकी की बात करें तो इसको आज से प्री-ऑर्डर के उपलब्ध करवा दिया गया है. हालांकि, इसकी सेल 8 नवंबर से शुरू होगी.
Apple M4-बेस्ड iMac को दुनिया का सबसे अच्छा ऑल-इन-वन फॉर AI डिवाइस बताया गया है. हालांकि, ये दिखने में पुराने वर्जन की तरह ही है जिसमें M3 चिपसेट दिया गया है. नए iMac में आपको M3 चिपसेट मिलेगा. इसके अलावा Apple के लेटेस्ट ऑल-इन-वन Mac में 12MP सेंटर स्टेज कैमरा और तेज डेटा ट्रांसफर और एक्स्ट्रा मॉनिटर सपोर्ट के लिए Thunderbolt 4 कनेक्टिविटी दी गई है.
कंपनी की ये पहली मशीनों में एक होगी जो Apple Intelligence के साथ आउट-ऑफ-द-बॉक्स शिप होगी. इसमें आपको ChatGPT के साथ आने वाली Siri और AI राइटिंग टूल जैसी चीजें मिलेंगी. Apple Silicon वाले मौजूदा Macs के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट भी उपलब्ध होगा जो iMac, Mac mini, MacBook और Mac Pro में Apple Intelligence फीचर को अपग्रेड करेगा.
लेटेस्ट iMac को 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. आप इस नए मैक को ग्रीन, येलो, ओरेंज, पिंक, पर्पल, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. हार्डवेयर इंजीनियरिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट John Ternus ने बाताया कि Apple Intelligence के फीचर्स और पावरफुल M4 चिपसेट से यह गेम चेंजिंग डिवाइस बनेगा.
नए iMac में 24-इंच का हाई-रेज्योलूशन स्क्रीन दी गई है. इसको कंपनी ने नैनो-टेक्स्चर ग्लास ऑप्शन के साथ पेश किया है. यह पहले महंगे Apple Studio Display के साथ ही आता था. कंपनी का दावा है कि यह सबसे पॉपुलर Intel-बेस्ड 24 इंच ऑल-इन-वन PC से भी 4.5x फास्ट है. नए iMac पर सभी चार USB-C पोर्ट Thunderbolt 4 स्टैंडर्ड के हिसाब से दिए गए हैं. इसमें लेफ्ट साइड में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें: खतरे में लाखों Samsung फोन! भारत सरकार की चेतावनी, फटाफट कर लें ये काम