भारत के सभी स्टूडेंट्स के लिए भारत सरकार ने एक नई पहल (APAAR ID) की शुरुआत की है। अभी हाल ही में सरकार की ओर से स्टूडेंट्स के लिए एक आइडेंटिटी कार्ड की घोषणा की है।
इसे APAAR नाम दिया गया है, इसका मतलब है – Automated Permanent Academic Account Registry. आइए अब APAAR Card के बारे में ज्यादा जानते हैं और यह भी जानते है कि आखिर स्टूडेंट्स को इसके माध्यम से कैसे और क्या फायदे मिलने वाले हैं।
एक नजर में देखा जाए तो हम APAAR Card को एक Aadhaar Card के तौर पर भी देख सकते हैं, हालांकि APAAR Card को मात्र स्टूडेंट्स के लिए ही पेश किया गया है। इसका मतलब है कि इस एक मात्र कार्ड में किसी भी स्टूडेंट की सभी एजुकेशनल डिटेल्स जिसमें स्कूल से लेकर कॉलेज लेवल तक की सभी जानकारी शामिल है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर! 24 अक्टूबर से इन स्मार्टफोंस में नहीं चलेगा WhatsApp, कहीं आपका फोन तो लिस्ट में नहीं | Tech News
आपको बता देते है कि सभी स्टूडेंट्स के लिए एक 12 अंकों का यूनीक कोड अलॉट किया जाने वाला है। इस नंबर के माध्यम से सरकार एक स्टूडेंट ने जो जो किया है, उसका ट्रैक रख सकती है। यहाँ यह भी आपके लिए जानना जरूरी है कि यह सभी उम्र के स्टूडेंट्स के लिए होने वाला है। इसमें सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स, जूनियर कॉलेज, डिग्री कॉलेज और पोस्ट-ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स की जानकारी रखी जाने वाली है।
APAAR ID के माध्यम से स्टूडेंट्स को सीधे तौर पर Academic Bank of Credits (ABC) से लिंक किया जा सकता है। आपने इसके बारे में उस समय सुना होगा जब देश में नई शिक्षा नीति के बारे में खबरें चल रही थीं।
सरकार की इस पहल में, जब भी कोई स्टूडेंट एक कोर्स को पूरा करेगा, या एक सेमेस्टर को पास करेगा, उसके द्वारा इकट्ठा किए गए क्रेडिट्स को Academic Bank of Credits में जोड़ दिया जाने वाला है। इस समय ABC देश के सभी विश्वविद्यालयों में वैध है।
हम इस कार्ड के बारे में जानकारी तो ले रहे हैं लेकिन यहाँ सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर इस कार्ड के माध्यम से स्टूडेंट्स को क्या फायदा होने वाला है। आखिर कैसे यह स्टूडेंट्स की मदद करने वाला है। आइए अब जानते है कि आखिर यह कैसे आपकी मदद करेगा।
असल में जब कोई भी स्टूडेंट किसी स्कूल या कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ट्रांसफर करके किसी अन्य स्कूल, कॉलेज मंं जाता है तो उसकी वर्तमान एजुकेशन के लॉस होने के चांस रहते हैं। हालांकि APAAR Card के माध्यम से ऐसा नहीं होने वाला है।
इस कार्ड के बाद आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आखिर ट्रांसफर के बाद क्या होने वाला है। ABC के माध्यम से आपको अपनी सभी डिटेल्स आसानी से मिल जाने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Xiaomi 14 को लेकर leaked हुई सबसे बड़ी जानकारी, इन Specifications के साथ लॉन्च होगा फोन, देखें सभी
APAAR ID के लिए रजिस्टर करने की प्रक्रिया बेहद ही आसान है। आपको बस इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास एक अपडेटेड आधार कार्ड होना चाहिए। अगर ऐसा है तो आपको मात्र DigiLocker पर एक अकाउंट बनाना है, हालांकि अगर आपके पास पहले से ही यह है तो और भी अच्छा है।
आप भविष्य में किसी भी रेफ्रन्स के लिए अपने APAAR ID को DigiLocker में ही देख सकते हैं। यह आपको Education Section में ABC ID के तौर पर मिलने वाला है।