‘बार-बार स्विच ऑफ होने लगेगा फोन’, Android Phone पर मंडराया हैक होने का खतरा, सरकार की चेतावनी
Android Phones पर भी से खतरा मंडराने लगा है. भारत सरकार ने Android यूजर्स के लिए फिर से एक हाई-रिस्क चेतावनी जारी की है. खासतौर पर Android 15 पर चलने वाले डिवाइस टारगेट किए जा सकते हैं. चेतावनी में बताया गया है कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम या OS में काफी खामियां पाई गई हैं.
इसको लेकर भारत सरकार की एजेंसी भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने वॉर्निंग जारी की है. चेतावनी में बताया गया है कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम में कई कई खामियां का फायदा उठाकर यूजर्स को नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इससे यूजर की पर्सनल जानकारी स्कैमर्स तक पहुंच सकती है.
केवल पर्सनल जानकारी ही नहीं, सिस्टम को भी अस्थिर बनाया जा सकता है. इससे आपका फोन आपके कमांड को मानने से इनकार कर सकता है. यानी इन खामियों का फायदा उठाकर Android पर चलने वाले आपके मोबाइल या टैबलेट को हैक किया जा सकता है. CERT-In ने अपने लेटेस्ट एडवाइजरी CIVN-2024-0349 में Android ऑपरेटिंग सिस्टम में इन महत्वपूर्ण खामियों को बताया है.
यह भी पढ़ें: इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, लोगों का दुखड़ा सुन दे रहे सलाह, यूजर्स बोले ‘मशीन में भगवान’
ये Android वर्जन प्रभावित
रिपोर्ट में सरकारी एजेंसी ने पुराने Android 12 से लेटेस्ट Android 15 तक के Android वर्जन में जरूरी कमजोरियों की रूपरेखा तैयार की है. Cert-In ने इन खामियों को हाई-रिस्क बताया है. इसका मतलब अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है.
इस खामी से Android 12, Android 12L, Android 13, Android 14 और Android 15 वर्जन प्रभावित हैं. CERT-In ने बताया है कि इन एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर में पाई गई खामी दूसरे फैक्टर्स की वजह से आए हैं. इसमें थर्ड पार्टी जैसे Imagination Technologies, MediaTek और Qualcomm भी शामिल हैं. ओपन-सोर्स और प्रॉपराइटररी दोनों इन खामियों से प्रभावित हैं. जिसकी वजह से खामियों का आसानी से खोज पाना मुश्किल होता है.
तुरंत करें ये काम
इन खामी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके डेटा तक पहुंच सकते हैं. इसके अलावा वे आपके फोन को बार-बार क्रैश करवा सकते हैं. इसके अलावा इस पर DoS अटैक भी इस पर किए जा सकते हैं.
सेफ्टी के लिए यूजर्स को CERT-In ने सलाह दी है कि गूगल और आपके मोबाइल मैन्युफैक्चरर जो लेटेस्ट अपडेट जारी कर रहे हैं उसे तुरंत अपने फोन पर इंस्टॉल कर दें. इसके लिए आपको यूजर्स System Settings > System Upgrade पर जाकर और उपलब्ध अपडेट देखकर अपने Android फोन को अपडेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी-सुनीत मित्तल के लिए बुरी खबर? Musk देंगे बिना SIM-नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा, जानें
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile