जल्द एंड्राइड और iOS को मिलेगा जीमेल मेंशन फीचर

जल्द एंड्राइड और iOS को मिलेगा जीमेल मेंशन फीचर
HIGHLIGHTS

अभी मेंशन फीचर केवल वेब क्लाइंट के लिए उपलब्ध है और एंड्राइड और iOS यूज़र्स के लिए इसे जारी नहीं किया गया है।

जीमेल जल्द ही डेस्कटॉप के लिए ईमेल में @मेंशन फीचर को जारी करने जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि डेस्कटॉप के बाद यह फीचर मोबाइल एप्लीकेशन के लिए भी जारी किया जाएगा। इस मेंशन फीचर के ज़रिए यूज़र्स @ करैक्टर का उपयोग कर के किसी भी कॉन्टेक्ट को ईमेल में मेंशन कर सकते हैं। 

इस फीचर को सबसे पहले एडिक्टिव टिप्स द्वारा देखा गया था, जहां पता चला था कि जीमेल यूज़र्स को @ बटन क्लिक करने के बाद यूज़र्स को मेंशन करने के लिए ड्रॉप-डाउन लिस्ट विकल्प मिलेगा। मेंशन किया गया नाम खुद ब खुद “मेल टू” में पहुँच जाएगा। अन्य यूज़र्स को मेंशन किया गया नाम एक क्लिकेबल लिंक के रूप में दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर एक कम्पोज़ विंडो खुलेगी और यूज़र्स वहां से सीधा मेंशन किए गए नाम को मेल कर सकते हैं। 

अभी मेंशन फीचर केवल वेब क्लाइंट के लिए उपलब्ध है और एंड्राइड और iOS यूज़र्स के लिए इसे जारी नहीं किया गया है। हालांकि गूगल ने खबर दी है कि यह फीचर जल्द ही मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर भी जारी किया जाएगा। साथ ही जीमेल के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाने के लिए मेंशन किए गए नाम के साथ एक “+” आइकॉन भी मौजूद होगा जिस पर क्लिक कर के उस ईमेल को कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। अभी यह नया फीचर थर्ड-पार्टी क्लाइंट्स जैसे थंडरबर्ड और आउटलुक पर काम नहीं करेगा।

वाया

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo