Android 9 Pie को आधिकारिक तौर पर पेश किया गया, हालाँकि कुछ फीचर्स की इसमें कमी जरुर नजर आई है।
आखिरकार Google ने इस बात की घोषणा कर दी है कि एंड्राइड P यानी Android 9 को Android Pie नाम से जाना जाने वाला है, हालाँकि यह ज्यादा जाना माना नाम नहीं है जो गूगल इस्तेमाल करता आ रहा है, इसका मतलब है कि यह डेजर्ट आदि में ज्यादा जाना माना नाम नहीं है लेकिन गूगल ने इसी नाम को अपने एंड्राइड के नए और लेटेस्ट वर्जन को दिया है। इसके अलावा आपको बता दें कि अब यह आधिकारिक तौर पर Google के Pixel स्मार्टफोंस पर उपलब्ध भी हो गया है।
ऐसा माना जा रहा था कि एंड्राइड 9 का नाम एंड्राइड 9 Peda या एंड्राइड 9 Payasam जो कि भारतीय नाम हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं है। जिस नाम के लिए हमने पूरे साल का इंतज़ार किया है, वह आखिरकार हमारे सामने आ ही गया है। यहाँ जानिये इसके सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से…
हालाँकि जिस फीचर के लिए इसे सबसे बढ़िया माना जा रहा था, वह इसमें नजर नहीं आया है, आपको बता दें कि एंड्राइड 9 Pie का असल फीचर मात्र जेस्चर सपोर्ट ही करना नहीं है, इसके अलावा एक नए फीचर जो इसमें लाया जाने वाला था, जो इसे सबसे अलग और सबसे खास बना देता, वह डिजिटल वेलबिंग है। इसके माध्यम से गूगल गूगल इसके यूजर्स को उनकी स्क्रीन पर ज्यादा कण्ट्रोल देना चाहता है। हालाँकि गूगल ने कहा है कि यह आज रिलीज़ हुए एंड्राइड Pie का पार्ट नहीं है। इसे बाद में इसके साथ जोड़ा जाने वाला है।