digit zero1 awards

अमिताभ बच्चन को ‘केबीसी 14’ कंटेस्टेंट से मिले ‘थग्गू के लड्डू’

अमिताभ बच्चन को ‘केबीसी 14’ कंटेस्टेंट से मिले ‘थग्गू के लड्डू’
HIGHLIGHTS

'केबीसी 14' के प्रतियोगी ने बिग बी को अपने मेहंदी डिजाइन भी दिखाए

'केबीसी 14' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है

ये विशेष मिठाई, मैं आपके लिए प्रसिद्ध दुकान 'थग्गू के लड्डू' से लाया हूं

मेगास्टार अमिताभ बच्चन को 'कौन बनेगा करोड़पति 14' पर कानपुर के एक सहायक शिक्षक और मेहंदी विशेषज्ञ अनिल माथुर से विशेष लड्डू प्राप्त हुए। बिग बी को लड्डू देते हुए उन्होंने कहा, "ये विशेष मिठाई, मैं आपके लिए प्रसिद्ध दुकान 'थग्गू के लड्डू' से लाया हूं और वास्तव में अभिषेक बच्चन के पास ये लड्डू तब भी थे जब वह कानपुर में 'बंटी और बबली' की शूटिंग कर रहे थे।"

यह भी पढ़ें: ट्रंप के ट्रथ सोशल ऐप को प्ले स्टोर पर गूगल की नहीं मिली मंजूरी

'केबीसी 14' के प्रतियोगी ने बिग बी को अपने मेहंदी डिजाइन भी दिखाए। बच्चन ने उन्हें अपना जुनून जारी रखने के लिए कहा, ये भी कहा कि मेहंदी डिजाइन करना आसान काम नहीं है।

kbc

बाद में, प्रतियोगी अनिल ने बच्चन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, "मैं एकमात्र, मेगास्टार, श्री अमिताभ बच्चन की उपस्थिति में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। 'कौन बनेगा करोड़पति' खेलना हमेशा से मेरे लिए बड़ी तमन्ना थी और मैं अभी भी कल्पना करता हूं यह केवल कल की बात है जब फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट राउंड जीतने के बाद मुझे हॉट सीट पर बुलाया गया। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा।"

यह भी पढ़ें: 3000 रुपये सस्ते में मिल रहा है ये Realme 5G स्मार्टफोन, देखें अब क्या रह गई है कीमत

'केबीसी 14' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo