मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाले कंपनी ऐम्ब्रंन ने अपना नया पॉवर बैंक लॉन्च किया है यह 13000mAh क्षमता का पॉवर बैंक है और इसकी कीमत महज़ Rs. 949 है.
मोबाइल एक्सेसरीज बनाने वाले कंपनी ऐम्ब्रंन ने अपना नया पॉवर बैंक लॉन्च किया है यह 13000mAh क्षमता का पॉवर बैंक है और इसकी कीमत महज़ Rs. 949 है. साथ ही बता दें कि यह आपको टोर्च लाइट के साथ मिल रही है.
बता दें कि इस पॉवर बैंक P1310 में आपको दो माइक्रो-USB पोर्ट मिल रहे हैं और बता दें कि यह 5V/2.1A max आउटपुट देता है. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि यह 3.5 फुल चार्ज को सपोर्ट करता है.
कंपनी के अनुसार, “इसका मतलब है कि अगर आपके पास 2500mAh क्षमता का स्मार्टफ़ोन है तो आप इसे पूरी तरह से चार बार चार्ज कर सकते हैं.” इसके साथ ही यह पॉवर बैंक 300-500 चार्ज/डिस्चार्ज के साइकिल में काम करता है. साथ ही इसकी औसत चार्ज का समय है 12-13 घंटे.