एंब्रेन ने भारत में फास्ट चार्जिंग के लिए सोल्यूशन की नई रेंज उतारी

एंब्रेन ने भारत में फास्ट चार्जिंग के लिए  सोल्यूशन की नई रेंज उतारी
HIGHLIGHTS

1499 रुपये की कीमत वाले डब्ल्यूसी-38क्यूआई से लैस वायरलेस चार्जर

Ambrane ने भारत में फास्ट चार्जिंग के लिए उतारी नई सोल्यूशन रेंज

मेक इन इंडिया पहल के तहत लॉन्च किए गए हैं ये वायरलेस चार्जर, स्मार्ट केबल, वॉल चार्जर

Ambrane ने ने फास्ट चार्जिंग के लिए साधनोंकी नई रेंज पेश कर अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियोको और भी बेहतर बनाया है। “मेक इन इंडिया” पहल के तहत लॉन्च किए गए पोर्टफोलियो में वायरलेस चार्जर, स्मार्ट केबल, वॉल चार्जर आदि शामिल हैं।

भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के प्रमुख ब्रैंड एंब्रेन ने फास्ट चार्जिंग के लिए साधनोंकी नई रेंज पेश कर अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियोको और भी बेहतर बनाया है। “मेक इन इंडिया” पहल के तहत लॉन्च किए गए पोर्टफोलियो में वायरलेस चार्जर, स्मार्ट केबल, वॉल चार्जर आदि शामिल हैं।

इंटेलिजेंट चार्जिंग तकनीक से लैस चार्जिंग के नए साधनों से अब पहले से अधिक तेज गति से मोबाइल चार्ज होंगे। इन उपकरणों की कार्यक्षमता भी पहले से बेहतर होगी। इन विविधतापूर्ण चार्जिंग उपकरणों के दम पर उपभोक्ताओं को उच्च स्तर की सुरक्षा भी हासिल होगी और वे अपने डिवाइसेज पर बिना रुकावट के आनंद उठा सकेंगे।

1499 रुपये की कीमत वाले डब्ल्यूसी-38क्यूआई से लैस वायरलेस चार्जर 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। इससे घर या ऑफिस में बिना किसी परेशानी के सुविधानजक ढंग से डिवाइसेज को चार्ज करने की सुविधा मिलती है। चार्जर में न फिसलने वाली सतह है। इससे फिसलकर नुकसान पहुंचने की आशंका से फोन की पूरी सुरक्षा होती है। इसमें चार्जिंग इंडिकेटर के लिए रिंग लाइट की सुविधा दी गई है । इसके साथ ही इनडक्टिव चार्जिंग तकनीक डिवाइस को वोल्टेज के उतार-चढ़ाव, करंट और तापमान से बचाती है। यह वायरलेस चार्जर 365 दिन की वॉरंटी के साथ आता है।

अपनी क्लास में बेस्ट 3 ए स्मार्ट केबल्स से किसी भी स्टैंडर्ड चार्जर्स की तुलना में डिवाइस को 3 गुना तेजी से चार्ज करने में मदद मिलती है। प्रीमियम ग्रेड के कंस्ट्रक्शन के साथ हाई क्वॉलिटी केबल ज्यादा लचीलापन प्रदान करती है और यह 10000 से ज्यादाबेंड साइकल के साथ आती है। यह केबल माइक्रो यूएसबी, टाइप सी और आईओएस वर्जन में भी उपलब्ध है। ड्यूल आउटपुट, एसीपी-11 और एसीपी-29 वॉल चार्जर 3.0 क्विक चार्ज से लैस है। यह चार्जर अनेक सुरक्षा परतों के साथ आते हैं और यूजर्स को चार्जिंग का भरोसामंद अनुभव ऑफर करते हैं। सभी तरह के केबल के अनुकूल यह वॉल चार्जर अलग-अलग तरह के मोबाइल, नेकबैंड, स्पीकर और दूसरे डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 3 ए स्मार्ट केबल का दाम 299 रुपये रखा गया है, जबकि वॉल चार्जर की कीमत 999 रुपये हैं। केबल और चार्जर 180 दिन की वॉरंटी के साथ मिलते हैं।

एंब्रेन इंडिया के निदेशक श्री अशोक राजपाल ने कहा, ''हम फास्ट चार्जिंग सोल्यूशंस के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार कर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। भारत में खासतौर पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए बनाई गई स्वदेशी टेक्नोलॉजी की डिजाइनिंग भारत में उपभोक्ताओं के मोबाइल का इस्तेमाल करने के तरीके को ध्यान में रखकर की गई है।''

एंब्रेन की मोबाइल एक्सेसरीज अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों के साथ क्रोमा, रिलायंस रिटेल, वॉलमार्ट, गो मोबाइल समेत कई अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

नए-नए प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग की परंपरा को कायम रखते हुए एंब्रेन की योजना अलग-अलग रेंज की नई जेनरेशन की मोबाइल एक्सेसरीज लॉन्च करने की है। लाइफस्टाइल एक्सेसरीज की कैटेगरी में टॉप भारतीय ब्रैंड की प्रतिष्ठा को बरकरार हुए एंब्रेन अगले 1 साल में अपने उपभोक्ताओं की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रहा है।

Press Release
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo