कंपनी का कहना है कि ये ट्रक लोगों के घरों तक जाएगा और लोगों को ये आज़ादी देगा कि वह इसके माध्यम से अपना ExaBytes डाटा क्लाउड में कुछ ही हफ़्तों में ट्रान्सफर पर पाएं.
अमेज़न ने AWS Snowmobile को पेश किया है, ये एक बड़ा ट्रक जिसके माध्यम से आप क्लाउड में बहुत बड़ा डाटा भी बड़ी आसानी से ट्रान्सफर कर पाएंगे. कंपनी का कहना है कि ये ट्रक लोगों के घरों तक जाएगा और लोगों को ये आज़ादी देगा कि वह इसके माध्यम से अपना ExaBytes डाटा क्लाउड में कुछ ही हफ़्तों में ट्रान्सफर पर पाएं. अगर आप नहीं जान पाए कि आखिर ये Exabyte है क्या तो आपको बता दें कि ये 1,000,000 Terabyte के बराबर है.
अमेज़न की वेब सर्विस के Jeff Barr ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इसके माध्यम से हम म्कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर हमें सफलता मिलती है तो ये एक बड़ा बदलाव माना जाएगा.