अमेज़न का ये नया ट्रक बड़े से बड़ा डाटा कर सकता है आसानी से ट्रान्सफर

Updated on 02-Dec-2016
HIGHLIGHTS

कंपनी का कहना है कि ये ट्रक लोगों के घरों तक जाएगा और लोगों को ये आज़ादी देगा कि वह इसके माध्यम से अपना ExaBytes डाटा क्लाउड में कुछ ही हफ़्तों में ट्रान्सफर पर पाएं.

अमेज़न ने AWS Snowmobile को पेश किया है, ये एक बड़ा ट्रक जिसके माध्यम से आप क्लाउड में बहुत बड़ा डाटा भी बड़ी आसानी से ट्रान्सफर कर पाएंगे. कंपनी का कहना है कि ये ट्रक लोगों के घरों तक जाएगा और लोगों को ये आज़ादी देगा कि वह इसके माध्यम से अपना ExaBytes डाटा क्लाउड में कुछ ही हफ़्तों में ट्रान्सफर पर पाएं. अगर आप नहीं जान पाए कि आखिर ये Exabyte है क्या तो आपको बता दें कि ये 1,000,000 Terabyte के बराबर है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

अमेज़न की वेब सर्विस के Jeff Barr ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि इसके माध्यम से हम म्कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं और अगर हमें सफलता मिलती है तो ये एक बड़ा बदलाव माना जाएगा.

 

यहाँ आप इस ट्रक से जुड़ी एक विडियो देख सकते हैं:

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :