HP, डेल और माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप पर पाएं बढ़िया डिस्काउंट
नो-कोस्ट EMI, एक्स्चेंज ऑफर भी हैं शामिल
Amazon Wow Salary Days sale शुरू हो गई है और सेल में लैपटॉप पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट, लार्ज अपलायन्स, TV और हैडफोंस पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहे हैं। Wow Salary Days सेल 3 दिसंबर तक चलने वाली है। अमेज़न ने बैंक ऑफ बड़ोदा के साथ साझेदारी की है जिससे यूजर्स को Rs 1,500 तक 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा और इन ऑफर्स के साथ ही क्रेडिट कार्ड EMI विकल्प भी मिल रहे हैं। ई-कॉमर्स जायंट ने नो-कोस्ट EMI और एक्स्चेंज डिस्काउंट ऑफर भी रखे हैं।
Amazon लैपटॉप्स पर छह महीने तक के लिए नो-कोस्ट EMI ऑफर दे रहा है। कई लैपटॉप Rs 17,990 की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं। लैपटॉप पर 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसमें HP, डेल और माइक्रोसॉफ्ट आदि शामिल हैं। आप Microsoft Surface Laptop 3 के 13.5 इंच मॉडल को Rs 90,990 में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत Rs 98,999 है।
Amazon ने Jabra, Boat, Sony, JBL आदि ब्रांड के हैडफोंस और इयरबड्स को 50 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्टेड किया है जबकि Boat, JBL, और Mi ब्रांड के साउंडबार पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। अमेज़न Bose, Sony, और Harman Kardon के प्रीमियम हैडफोंस और स्पीकर्स पर नौ महीने तक की नो कोस्ट EMI विकल्प मिल रहा है। इसके अलावा, Apple AirPods Pro भी Rs. 20,990 की डिस्काउंटेड कीमत में उपलब्ध हैं जबकि Samsung Galaxy Buds+ को Rs 8,990 में खरीदा जा सकता है।
Amazon Wow Salary Days सेल के दौरान, DSLR, मिररलेस और पॉइंट कैमरा को Rs 27,990 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। लार्ज अपलायन्स जैसे रेफ्रिजरेटर को Rs 6,490 की कीमत में खरीद सकते हैं। वॉशिंग मशीन पर 35 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। एंडरोइड TV पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी और 32 इंच TV पर 25 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।