अमेज़न अगले हफ्ते लॉन्च करेगी नई जेनरेशनल किंडल डिवाइस
ये नया डिवाइस साल 2014 में लॉन्च किए गए किंडल वोयज ई बुक रीडर की जगह लेगा. बेज़ोस ने इसके साथ ही जानकारी दी है कि, ये नया डिवाइस इस लोकप्रिय ई बुक रीडर की 8वीं जेनरेशन होगी.
अमेज़न जल्द ही बाज़ार में एक नई और प्रीमियम किंडल डिवाइस पेश करने वाली है. अमेज़न के CO जेफ़ बेज़ोस ने एक ट्वीट में इस नई डिवाइस के बारे में जानकारी दी है. इस ट्वीट में बेज़ोस ने कहा, तैयार हो जाइये, पूरी तरह से नया और आठवीं जेनरेशन प्रीमियम किंडल तैयार है. पूरी जानकारी अगले हफ्ते.
ये नया डिवाइस साल 2014 में लॉन्च किए गए किंडल वोयज ई बुक रीडर की जगह लेगा. बेज़ोस ने इसके साथ ही जानकारी दी है कि, ये नया डिवाइस इस लोकप्रिय ई बुक रीडर की 8वीं जेनरेशन होगी.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
साल 2014 में पेश किया गया किंडल वोयज किंडल पेपरवाइट के मुकाबले में पतला और हल्का है. वाई-फाई से लैस किंडल वोयज की कीमत Rs. 16,499 जबकि वाई-फाई + 3G वर्जन को Rs. 20,499 में लॉन्च किया गया था. किंडल वोयज में कैपसिटीव पेज-टर्न बटन्स मौजूद हैं.
Heads up readers – all-new, top of the line Kindle almost ready. 8th generation. Details next week.
— Jeff Bezos (@JeffBezos) April 4, 2016
इसे भी देखें: मिज़ू M3 नोट 5.5-इंच की डिस्प्ले और 4100mAh की बैटरी के साथ लॉन्च
इसे भी देखें: ब्लैकबेरी प्रिव एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती